New Delhi : एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बृहस्पतिवार (2 जुलाई) को कहा कि उसने अपनी त्वचा देखभाल उत्पाद ब्रांड ‘फेयर एंड लवली से ‘फेयर’ शब्द हटाकर उसका नाम ‘ग्लो एंड लवली’ कर दिया। कंपनी के अनुसार, उसके इस ब्रांड नया नाम ‘ग्लो एंड लवली होगा। कंपनी ने सुंदरता के सकारात्मक पहलू में और अधिक समावेशी दृष्टिकोण अपनाया है।
We are making our skin care portfolio more inclusive and want to lead the celebration of a more diverse portrayal of beauty: HUL Chairman and Managing Director Sanjiv Mehta#GlowandLovely #skincare #FairandLovelyhttps://t.co/FRdi1HI71u
— Business Standard (@bsindia) July 2, 2020
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने एक बयान में कहा कि पुरुषों के लिए उसके उत्पादों की रेंज को अब ‘ग्लो एंड हैंडसम’ कहा जाएगा। एचयूएल ने एक बयान में कहा, “अगले कुछ महीनों में ‘ग्लो एंड लवली’ ब्रांड खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस उत्पाद के साथ भविष्य के नवाचार सामने लाए जाएंगे।”
कंपनी ने इससे पहले 25 जून में को अपने लोकप्रिय स्किनकेयर ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द हटाने की घोषणा की थी। कंपनी ने तब सौंदर्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की बात कही थी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के जोर पकड़ने के साथ ही कई सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद सवालों के घेरे में आ गए हैं। हाल ही में अमेरिकी हेल्थकेयर एवं एफएमसीजी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सहित दुनियाभर में अपनी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम की बिक्री रोक दी। फ्रांस की पर्सनल केयर कंपनी लॉरियल ग्रुप ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि वह अपने त्वचा देखभाल उत्पादों से “व्हाइट, व्हाइटनिंग, फेयर, फेयरनेस, लाइट, लाइटनिंग” जैसे शब्दों को हटाएगी।