कर्ज ये शब्द सुनने में ही इतना भारी लगता है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार ऐसे हालात बन ही जाते हैं कि इंसान को ना चाहते हुए भी कर्ज लेना ही पड़ता है। कर्ज लेना जितना आसान होता है उतना ही मु’श्किल उस कर्ज को उतारना होता है, एक के बाद एक हालात ऐसे बनते जाते हैं कि कर्ज उतर ही नहीं पाता। लेकिन वास्तु में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिनको करके हम आसानी से कर्ज के फं’दे से मुक्त हो सकते हैं-
ऐसे शीशे से कर्ज उतारने में मिलती है मदद- आपको अपने घर में शीशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए इससे आपके हालात ऐसे बनते हैं जिनसे आप आसानी से कर्ज उतार सकें। सिर्फ इतना ही नहीं शीशे के वजन का भी असर होता है शीशा हल्का और लंबा होना चाहिए। रंग की बात करें तो सिंदूरी रंग के शीशा घर में लगाने से धन से संबंधित सभी प’रेशानियां दूर हो जाती हैं।
इस दिन उतारें कर्ज- अगर आप एक बारी में कर्ज की सारी रकम नहीं दे पा रहे हैं तो जितनी भी रकम आप दे रहे है उसे मंगलवार के दिन दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का साथ आपको मिलता है और ऐसे हालात बनते हैं कि आप सारा कर्जा आसानी से उतार सकें।
पानी को इस दिशा में रखने से कर्ज उतारने में होती है आसानी- आपके घर में या फिर अगर आप बिजनेस करते हैं तो उसमें भी पानी की दिशा का असर आपके कर्ज की स्थिति पर होता है। उत्तर दिशा में पानी रखने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है।
इस दिशा में सीढ़ियां होने से बढ़ता है कर्ज का बो‘झ- आपके घर की सीढ़ियां कभी भी पश्चिम दिशा में नहीं होनी चाहियें, जिन घरों में सीढ़ियां इस दिशा में होती है वहां पर लोगों का भा’री कर्जा लेने की स्थिति पैदा होती है।
इस दिशा में नहीं होना चाहिये टाॅयलेट – आपका टाॅयलेट किस दिशा में है इसका असर भी आपके कर्ज पर होता है आपके घर में टाॅयलेट कभी भी दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिये जिन घरों में ये इस दिशा में होता है उनको धन की हा’नि का सामना करना पड़ता है।