demo pic

सब्ज़ी व्यापारी ने घूस नहीं दी तो पुलिसवालों ने मार दी गोली

New Delhi : बिहार में लॉकडाउन के बाद पटना में एक सब्ज़ी व्यापारी के घूस न देने पर उसे गोली मार दी गई. इस घटना को अंजाम देने वाले कोई अपराधी नहीं बल्कि पुलिसवाले ही हैं. व्यापारी को गोली मारने की घटना के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. बिहार पुलिस के इन तीन जवानों ने एक सब्ज़ी व्यापारी को इसलिए गोली मारी क्योंकि उसने पुलिसकर्मियों को घूस देने से इंकार कर दिया था.
घायल व्यापारी के बयान पर आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया. बुधवार शाम जब आलू लदे एक वाहन को लेकर सोनू साव नामक व्यक्ति राजधानी पटना से सटे दानापुर आ रहा था तो पहले तीनों पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और घूस मांगी. लेकिन जब वहां और लोग इकट्ठा हो गये तब एक पुलिस वाले ने पिस्टल से सोनू को गोली मार दी जो उसकी जांघ में लगी. बाद में घायल व्यापारी को दानापुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुरुवार को जैसे इस ख़बर की चर्चा शुरू हुई. तुरंत कारवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में जल्द चार्जशीट भी दायर की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *