New Delhi: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने में लगी हुई है। अंतरराष्ट्रीय कमिटी मेरीलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के चेयरमैन माइक गैटिंग (Mike Gatting) ने उम्मीद जताई है कि 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट के खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते हैं।
ICC hopeful of making it to 2028 Olympics
Read @ANI story | https://t.co/yCjKzWUCwh pic.twitter.com/crAo6R1muL
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2019
गैटिंग ने कहा कि आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ( Manu Sawhney ) ने मेरीलबोर्न क्रिकेट क्लब को आश्वासन दिया है कि क्रिकेट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रहा है। मनु स्वाहने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के लिए बड़ी उम्मीदें लगाए हुए हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि यह जरूर साकार होगा।
गैटिंग ने कहा कि हमने इस संदर्भ में मनु स्वाहने से बात की है और उनका कहना है कि क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में जगह मिल सकती है। ओलंपिक में आईसीसी के लिए दो सप्ताह का शेड्यूल बनाना उतना भी मुश्किल नहीं है, चूंकि चार सालों में एक बार ही ओलंपिक आयोजित होता है।
गैटिंग ने कहा कि शेड्यूल तैयार करने के लिए अगले 18 महीने काफी दिलचस्प साबित होंगे। इन महीनों में यह देखा जाएगा कि हमें किन परेशानियों से होकर गुजरना पड़ सकता है। इन समस्याओं में से एक से छुटकारा मिल गया है। ड्रग्स एजेंसी, नाडा के साथ बीसीसीआई अब काम कर रही है जो पहले इसका हिस्सा नहीं थी।
महिला क्रिकेट को हाल ही में 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के रोस्टर में शामिल किया गया था। महिला क्रिकेट 2022 में होने वाले बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा। माइक गैटिंग ने कहा कि एक-दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेट खिलाड़ी एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करेंगी या नहीं। अगर यह सफल हो जाता है तो क्रिकेट के इतिहास में यह शानदार दिन होगा।
Latest posts by Live India (see all)
- असम : विपक्षी विधायकों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विधानसभा से किया वॉकआउट - November 28, 2019
- नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने पर प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के ओवैसी, बताया गांधी का दुश्मन - November 28, 2019
- बाल ठाकरे और इंदिरा गांधी जी के बीच थे अच्छे संबंध : बालासाहेब थोराट - November 28, 2019