New Delhi : अमृतसर से दिल्ली का सफर मात्र 30 मिनट में तय हो सकेगा। अभी इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं। यह मुमकिन होने में करीब दस साल का समय लगेगा।
पंजाब सरकार ने अमृतसर-लुधियाना-चंडीगढ़ व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) कॉरिडोर में अत्यधिक तेज गति वाले हाइपरलूप ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने का फैसला किया है।
इसके लिए पंजाब सरकार ने लॉस एंजलिस की कंपनी वर्जिन हाइपरलूप वन के साथ समझौता किया है। कंपनी इसमें दुबई के निवेशक डीपी वल्र्ड का सहयोग लेगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, डीपी वर्ल्ड के उपमहाद्वीप के सीईओ रिजवान सुमर की मौजूदगी में इस एमओयू पर पंजाब सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव के शिवा प्रसाद और वर्जिन हाईपरलूप वन कंपनी के भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ज धालीवाल ने दस्तखत किए।
कंपनी हरियाणा सरकार के साथ भी एमओयू साइन करेगी। पंजाब इस प्रोजेक्ट के लिए रुचि दिखाने वाला महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा राज्य बना है।
Latest posts by Live India (see all)
- बकरी और मुर्गी चोरी के केस में आज़म खान को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक - December 5, 2019
- राहुल गांधी बोले-BJP ने मेरे खिलाफ देश भर में मामले दर्ज करवाए लेकिन ये मेरे लिए तमगे की तरह - December 5, 2019
- प्याज की कीमतों को लेकर संसद में बैठक, अमित शाह ने की अध्यक्षता - December 5, 2019