New Delhi : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने एलएसी पर चीनी सेना को चुनौती दे रहे जवाने के परिजनों को थाने से दुत्कार कर भगा दिया और गंदी हरकत की। मां-बेटी ने गुरुवार को जिले के एसपी से इसकी शिकायत की। एसपी ने सोमवार को थाना प्रभारी, हलका इंचार्ज और सभी सिपाहियों को तलब किया है।
Kanpur: Eight Police personnel, including Dy SP Devendra Mishra, lost their lives after they were fired upon by criminals when the Police team had gone to raid an area in search of history-sheeter Vikas Dubey. SSP & IG present at the spot, forensics teams are examining the area. pic.twitter.com/LKXLgLPq7Y
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
लार थानाक्षेत्र के रहने वाले एक शख्स सेना में जवान हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती चीन बॉर्डर पर लद्दाख में है। पत्नी और दो बेटियां गांव से बाहर मकान बनवाकर रहती हैं। महिला का कहना है कि दूसरे गांव के एक जाति विशेष के लोग यहां जानवर चराने के लिए आते हैं। बेटियों और मुझसे छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर मकान पर ईंट और पत्थर चलाते हैं। पांच जून को उन लोगों ने मेरी और बेटी की पिटाई की थी। इस मामले में लार पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उनका मन और बढ़ गया।
गुरुवार को मां-बेटी एसपी कार्यालय पहुंचीं और एसपी से पूरी बात बताई। दोनों ने बताया कि एक सिपाही आया और कहा कि मदद तभी करेंगे जब यहां दावत दोगी। महिला का कहना है कि जब मेरे घर कोई पुरुष सदस्य नहीं है तो उनको कैसे दावत खिलाएंगे। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लार थाना प्रभारी, हलका दरोगा और उस हलके के सभी सिपाहियों को तलब किया है। लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं की गई है। ऐसी उम्मीद है कि सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।