अमृतसर से हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी गिरफ्तार, 29 लाख भी बरामद, बड़ी वारदात टली

New Delhi : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उससे 29 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पंजाब के DGP Dinkar Gupta ने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के गिरफ्तार आतंकी की पहचान हिलाल अहमद पुत्र अब्दुल समद के रूप में हुई है। वह नौगाम, अवंतीपुरा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है। हिलाल को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मेट्रो मार्ट के पास ट्रक लेकर खड़ा था। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन सदर में केस दर्ज कर लिया गया है।
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हिलाल अहमद को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख रियाज अहमद नाइकू द्वारा यहां भेजा गया था। यह रुपये उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए थे। रुपये देने वाला सफेद एक्टिवा पर आया था, जबकि आतंकी ट्रक में यहां आया था। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
पुलिस को अब अमृतसर के एक्टिवा सवार युवक की तलाश है। पुलिस आशंका जता रही है कि पकड़े गए 29 लाख रुपए ड्रग मनी के भी हो सकते हैं। सोमवार की दोपहर आरोपित को ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ के लिए लाया जाएगा।
सदर थाने के प्रभारी आईपीएस अभिमन्यु राणा को सूचना मिली थी कि हिजबुल मुजाहिदीन का उक्त आतंकी अमृतसर में बैठे अपने किसी गुर्गे से 29 लाख रुपये लेकर जम्मू-कश्मीर की तरफ रवाना हो गया है। पुलिस दल ने जब सर्च करना शुरू किया तब तक आतंकी अमृतसर से निकल चुका था। नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *