New Delhi : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर एक बाबा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये बाबा बर्फबारी के बीच शिरगुल महाराज का गुणगान कर रहे हैं। चोटी पर करीब 5 फीट बर्फ जमी हुई है। शरीर को जमा देने वाली बर्फ के बीच बाबा नंगे पांव और नंगे बदन शिरगुल महाराज भजन करते हुए डांस कर रहे हैं।
दरअसल, इन दिनों चोटी पर भारी बर्फबारी हुई है। लिहाजा प्रशासन ने भी चोटी पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में बाबा बर्फ की पहाड़ियों में शिरगुल महाराज का भजन गाते हुए भक्ति में झूम रहे हैं।
रअसल, इन दिनों चोटी पर भारी बर्फबारी हुई है। लिहाजा प्रशासन ने भी चोटी पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में बाबा बर्फ की पहाड़ियों में शिरगुल महाराज का भजन गाते हुए भक्ति में झूम रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल कल्पा बर्फ की चादर में लिपट गया है, इससे पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अभी और बर्फबारी होने के आसार हैं। सरकार ने मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले सड़क की स्थिति के बारे में पता कर लें।
Latest posts by Live India (see all)
- गैंगरे’प आ’रोपियों के एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों को 1-1 लाख रुपये देगा ये शख्स - December 6, 2019
- संसद में बांह चढ़ाकर स्मृति ईरानी की ओर बढ़े दो कांग्रेसी सांसद - December 6, 2019
- गौतम गंभीर ने कहा-कानून बदलकर तुरंत दी जाए रे’प के दो’षियों को फां’सी - December 6, 2019