New Delhi : उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ बेंच ने हाथरस केस में स्वत: संज्ञान लेते हुये राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। सरकार से पूरे प्रकरण की डिटेल रिपोर्ट जमा करने को कहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के दो बड़े अफसरों की वजह से योगी सरकार की फिर से किरकिरी हो गई है। हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीन लक्षकार ने पीड़ित के परिजनों खासकर पिता को चेताया- आधे मीडिया वाले आज चले गये, बाकी कल चले जायेंगे। हम ही रहेंगे यहां पर। सोच लो बयान बदलना है या बयान नहीं बदलना है। किसी ने चोरी छिपे डीएम के इस डॉयलोग की वीडियो रिकार्डिंग कर ली और वायरल कर दिया।
👉@RahulGandhi & @priyankagandhi
are marching a distance of over 120 KMs on foot to Hathras👉This after their cars were stopped by UP govt on Yamuna expressway in Noida-Greater Noida
👉Meanwhile, UP govt has suddenly declared Hathras victim's village a corona containment zone pic.twitter.com/IZZAuvEr0J
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) October 1, 2020
हाथरस के पीड़ित परिवार के आँसू पोंछने जा रहे पूर्व पार्टी अध्यक्ष @RahulGandhi जी, @priyankagandhi जी व हमारे साथ यूपी पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की और गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक है। प्रजातंत्र में विपक्ष की आवाज़ दबाना घमंड और सत्ता के अहंकार की निशानी है। #JusticeForIndiasDaughter pic.twitter.com/ZpjWwWo8nP
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 1, 2020
The @dm_hathras caught on camera intimidating grieving victim’s family. Half the media is gone, other half will be gone soon. We will remain here he tells the victim’s father. How can there be a fair probe if this is the attitude of senior officials. 8 pm #Newstrack @IndiaToday pic.twitter.com/HZPylf9tDQ
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) October 1, 2020
Breaking: Allahabad HC Takes Suo Moto Cognizance Of Hathras Case; Says 'Incidents Have Shocked Our Conscience' [Read Order] @CMOfficeUP,@hathraspolice,@dgpup,@myogiadityanath,@UPPOLICE,@dm_hathras https://t.co/uWb6x7W8M1
— Live Law (@LiveLawIndia) October 1, 2020
"The State Authorities are directed to ensure that no coercion, influence or pressure is exerted upon the family members of the deceased in any manner, by anyone"- HC ordered.@CMOfficeUP @myogiadityanath @UPPOLICE@dgpup @hathraspolice
#HathrasHorror #Hathras— Live Law (@LiveLawIndia) October 1, 2020
जहां जिलाधिकारी मीडिया के गायब होने की बात कर रहे हैं वहीं हालात ऐसे हैं कि पीडिता के गांव को चौतरफा सील कर दिया गया है। मीडिया के लोगों को भी गांव नहीं जाने दिया जा रहा है। आज पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ग्रेटर नोएडा में ही रोक दिया गया। विरोधी दलों ने भी योगी सरकार को बर्खास्त करने की डिमांड शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार के बयान ने आग में घी का काम किया है। उन्होंने कहा पीडिता के साथ वैसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा कहा जा रहा है।
हाथरस प्रकरण में आज गुरुवार की दोपहर उस समय माहौल और गरम हो गया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पैदल ही हाथरस जाने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोका और वे नहीं रुके तो धक्का दिया गया जिससे राहुल गांधी जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बहुत तमाशा हुआ। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा- मैं पूछना चाहता हूं, क्या इस देश में केवल मोदी जी ही चल सकते हैं? उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में 31 अक्टूबर तक धारा 144 प्रभावी कर दिया है।
ADG @Uppolice ने कहा वीर्य (सीमन) नहीं मिला तो रेप नहीं हुआ है #HathrasCase में
-IPC धारा 375 का 2013 में संशोधन
-सर्वोच्च न्यायालय का StateofUP vs Babulnath 1994 साफ़ तौर से कहा है सीमन का ना मिलना या लिंग का पेनेट्रेशन ही नहीं रेप है उसकी कोशिश करना भी रेप है। शर्म कीजिए pic.twitter.com/B2TnriaIMa— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 1, 2020
1. यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 30, 2020
हाथरस में भाजपा सरकार सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए कोई पाबंदी नहीं लगा रही है लेकिन जनता और विपक्ष को धारा 144 के नाम से बाधित कर रही है. मृतका के गाँव-क्षेत्र में सपा के नेता व कार्यकर्ता दो दिनों से अघोषित बंदी बना के रखे गये है.
घोर निंदनीय! #Hathras#HathrasCase#NoMoreBJP pic.twitter.com/yMfY4mzOx6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 1, 2020
इधर अब इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन कायम करने की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर मठ भेजा जाये या फिर राम मंदिर निर्माण कराने की जवाबदेही दी जाये। उत्तर प्रदेश का राजकाज उनसे नहीं संभल रहा। कांग्रेस और सपा ने भी विरोध तेज कर दिया है।