New Delhi : कोरोना आपदा में मदद या सहयोग करने वाले सेलेब्रटीज की रैंकिंग का काम भी एजेंसियों ने शुरू कर दिया है।इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूम ब्रांड्स ने ‘हार्टफुलनेस इंडेक्स’ जारी किया है। एक पैनल द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में सहयोग राशि के हिसाब से अंक दिए गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का है।
कोरोना अ केआपदा के खिलाफ जंग में देश की जानी-मानी हस्तियों ने राहत कोष में सहयोग दिया है। सभी ने इस बीमारी से लड़ने में मदद के लिए कदम बढ़ाए हैं। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कोरोना राहत कोष में सहयोग करने वाले सूचकांक ‘हार्टफुलनेस इंडेक्स’ में शीर्ष पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में सहयोग के लिए दिए हैं। दूसरे स्थान पर 11 करोड़ रुपये दान करने वाले म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने एक करोड़ रुपए सहयोग के रूप में राहत कोष में दिए हैं। कार्तिक की लोकप्रियता सबसे अधिक रही है, क्योंकि वह कोरोना महामारी के प्रति शुरू से ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस सूची में सबसे नीचे हैं। उन्होंने राहत कोष के लिए किसी प्रकार की घोषणाएं नहीं की। सब्यसाची और विक्की कौशल क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर हैं। दोनों ने एक-एक करोड़ रुपये की राशि राहत कोष में सहयोग के रूप में दी है।