हार्टब्रेकिंग- पिता के गम को बयां करती यह सुशांत और उनके पापा के बीच की खामोशी, दिल तोड़ गया

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उनके पिता के के सिंह तो बेटे के जाने के बाद से टूट गये हैं। सुशांत के पिता की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह बेटे की फोटो के सामने बैठे हुये हैं। के के सिंह फोटो में जैसे खोये हुये नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं कि इस सुशांत के जाने का सबसे ज्यादा गम सिर्फ उनके पिता को है। कल से ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफार्म्स पर वायरल हो गई है। लोग इसको हर्ट ब्रेकिंग बता रहे हैं। यह फोटो दो दिन पहले उनके पटना स्थित आवास पर हुई प्रार्थना सभा की है।

इधर बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘सोनचिड़िया’ को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के जाने से शॉक्ड थे। अब मनोज ने नेपोटिज्म डिबेट पर खुलकर अपनी बात रखी है, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चई पर भी रोशनी डाली है। मनोज बाजपेयी ने नेपोटिज्म पर बात करते हुये कहा है- दुनिया निष्पक्ष नहीं है। मैं ये 20 साल से कह रहा हूं कि इंडस्ट्री के तौर पर हम साधारण कोटि का जश्न मनाते हैं। हमारे विचारों और मूल्यों में कहीं न कहीं कमी है। जब हम प्रतिभा देखते हैं तो उसे हम अनदेखा करना चाहते हैं या फिर उसे दूर कर देते हैं। ये हमारे मूल्य हैं जो कि बेहद खोखले हैं।

मनोज आगे कहते हैं- मैंने पहले भी कहा था कि हमारी इंडस्ट्री में काफी टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्हें उनकी सही जगह नहीं मिल पा रही है. हमें इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। अगर आप में प्रतिभा नहीं है और आपको यहां पर जगह मिल गई तो आप खुद को बहुत भाग्यशाली समझिये। इसी सिस्टम की मैं बात कर रहा हूं। अपने सिद्धांतों को लेकर बेहद ठंडी है ये इंडस्ट्री।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के रवैये के बारे में बात करते हुए मनोज आगे अपने इंटरव्यू में कहते हैं- इंजीनियरिंग की परिक्षा में आप अपने हुनर से अव्वल आते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर आप टैलेंटेड हैं तो भी आप पीछे हैं। आपको लोग भगाने की कोशिश करेंगे। लोग आपको नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *