New Delhi : कितने अफसरों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है? आसपास की खबरों को देखें। हाथरस जैसे प्रकरण देखें। और दूसरी बड़ी घटनाओं के बारे में भी जानने की कोशिश करें तो एहसास होगा कि अफसरों में सिर्फ अपने पदों के लिये अहंकार बचा है। काम करने में भी सिर्फ अहंकार दिखता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आज भी कई अफसर हैं जो अपनी जिम्मेदारी खूब समझते हैं और तमाम विरोधाभासों के बीच कुछ ऐसा कर दिखाते हैं जिससे पूरी दुनिया में उनकी वाहवाही होने लगती है। पूरे समाज में ऐसे अफसर मिसाल पेश करते हैं फिर भी अफसोसनाक बात यह है कि लोग ऐसे अफसरों की कद्र नहीं करते। खासकर शासन को तो अहंकारी अफसर ही पसंद आते हैं जो पब्लिक की कम नेताओं की ज्यादा सुने।
Meet Saumya Pandey: Modinagar SDM who rejoined work 14 days after giving birth @saumyapandey999 @dm_ghaziabad https://t.co/cpPFhs4GWt
— Free Press Journal (@fpjindia) October 13, 2020
Ghaziabad: Saumya Pandey, Modinagar sub-divisional magistrate who gave birth to a baby girl recently, rejoined office 14 days after her delivery. She says, "District Magistrate & administration's supported me throughout my pregnancy period as well as after my delivery." (12.10) pic.twitter.com/x93SIQXvyW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 12, 2020
Somebody has truly said that there is no warrior like mother and #IASofficerSaumyaPandey makes us believe it. She is seen working from her office with her 22-days-old girl child. We salute to the dedication of the officer.
#SaumyaPandey #GhaziabadSDMhttps://t.co/yrd2YrCMUn— Piyush Goyal (@goyalpp) October 13, 2020
बहरहाल एसडीएम सौम्या पांडेय ने कुछ ऐसा किया है जिससे चहुंओर उनकी ही चर्चा हो रही है। गाजियाबाद के मोदीनगर में तैनात एसडीएम सौम्या पांडे ने एक मिसाल पेश की है। वह अपनी 14 दिन की बच्ची को लेकर काम पर लौंट आई हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। एसडीएम की काम के प्रति लगन को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारिफ हो रही है।
दरअसल, एसडीएम सौम्या पांडे ने 14 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था अगर वह चाहती तो मैटरनिटी लीव पर रह सकती थी लेकिन कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वह अपने काम पर लौट आई हैं। सौम्या अपनी बच्ची को गोद में लेकर मां का फर्ज तो बखूबी निभा रही है साथ ही प्रशासनिक जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं।
At the height of Covid outbreak, she stayed on duty instead of availing maternal leave due to her. Now, Ghaziabad’s Covid officer is back in office with her baby… 14 days after giving birth https://t.co/MCyrQQ1ZRU
— Padmaja joshi (@PadmajaJoshi) October 13, 2020
मोदी नगर की एसडीएम सौम्या पांडे ने 3 हफ्ते पहले प्यारी बेटी को जन्म दिया। सौम्या 3 हफ़्ते बाद ही अपने ड्यूटी पर लौट आई है। सौम्या का कहना है कि माँ औऱ ड्यूटी दोनों का फ़र्ज़ एक साथ अदा करने में उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं। ऐसा महिलाएं हमेशा करती रही है। @dm_ghaziabad pic.twitter.com/GXd7OpNlWH
— shuaib raza شعیب رضا (@razashoaib87) October 12, 2020
सौम्या का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान उनके अधिकारी और प्रशासन ने काफी मदद की है, ऐसे में वह भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन के लोगों की मदद करना चाहती हैं। एसडीएम ने कहा कि वे गाजियाबाद में जुलाई से सितंबर तक, कोरोना के लिए नोडल अधिकारी थी। सितंबर में उन्हें अपने ऑपरेशन के दौरान 22 दिनों की छुट्टी मिली। डिलीवरी के दो हफ्ते बाद उन्होंने तहसील ज्वाइन कर ली है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला को COVID-19 महामारी के दौरान काम करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।