New delhi : किसान विधेयक के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे को स्वीकार करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा संदेश दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो सालों साल से देश की सत्ता पर काबिज थे वे ही अब किसानों को भड़का रहे हैं कि उनके लिये कुछ नहीं किया गया। वे अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं। जबकि संसद में पास हुये ऐतिहासिक बिलों से किसानों को सुरक्षा मिलेगी।
No govt has done as much for farmers as NDA in last six years: PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2020
हमारी सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के माध्यम से उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी खरीद भी पहले की तरह जारी रहेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/IUV7FfzVEt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2020
Farmers are watching that some people are disliking the new opportunities being received by them. Farmers are watching that who are the people who are standing with middlemen: PM Narendra Modi. #AgricultureBills
— ANI (@ANI) September 18, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- किसान सब जानते हैं। वे देख सकते हैं कि बिचौलियों का साथ कौन दे रहा है। हमारी सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलवाने के लिये कमिटेड है। हमारी सरकार ने पिछले 6 सालों में किसानों के लिये जितना काम किया, उतना किसी और सरकार ने नहीं किया। मैं देशभर के किसानों को इन विधेयकों के लिये बहुत बधाई देता हूं। किसान और ग्राहक के बीच जो बिचौलिये होते हैं, जो किसानों की कमाई का बड़ा हिस्सा खुद ले लेते हैं, उनसे बचाने के लिये ये विधेयक लाये जाने बहुत आवश्यक थे।
मोदी ने कहा- किसानों को अपनी उपज देश में कहीं पर भी, किसी को भी बेचने की आजादी देना, बहुत ऐतिहासिक कदम है। 21वीं सदी में भारत का किसान, बंधनों में नहीं, खुलकर खेती करेगा, जहां मन करेगा अपनी उपज बेचेगा। बहरहाल संसद से फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन) बिल, फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल, एसेंशियल कमोडिटीज (अमेंडमेंट) बिल पास हुये हैं।
किसान पंजाब की आत्मा,
शरीर के घाव भर जाते हैं पर आत्मा पर वार नासूर बन कर सदा रिसता है,
हमारे अस्तित्व हमारी आत्मा पर वार बर्दाश्त नही|जंग की तूती बोल रही है – इंकलाब जिंदाबाद|
पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी कंधे से कंधे मिलाकर एकजुट होकर किसान के साथ| pic.twitter.com/l7b6rxIpg1
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 18, 2020
Congress govt had made APMC Act in favour of farmers. But now, any big trader can open a Mandi & under these new anti-farmer Bills, any dispute at Mandi will be handled by officials. All these anti-farmer 4 ordinances should be seen in totality: Digvijaya Singh, Congress Leader pic.twitter.com/HCaqq2NXoR
— ANI (@ANI) September 18, 2020
हालांकि जितना विरोध विपक्षी दल कर रहे हैं उतना ही विरोध भाजपा गठबंधन दलों के बीच भी है। शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे दिया। अब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।