New Delhi : एक शख्स कड़े संघर्ष के बाद शून्य से शिखर तक का सफर तय करता है और जब वह उस शिखर पर पहुंच जाता है, तो उसकी मेहनत और लगन की वजह से लोग उस युग या समय को उसके नाम से जानने लगते हैं। राजनीति में यही कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। यह उनकी मेहनत और संघर्ष ही है कि आज राजनीतिक दुनिया में कहा जाता है कि ‘मोदी युग’ चल रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। पीएम मोदी 70 साल के हो गये हैं। 17 सितंबर ही के दिन सन् 1950 में उनका जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था।
Humbled by the gesture. Thank you. https://t.co/Mj5bd3et4g
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Thanking the entire family for the greetings. https://t.co/vnorLx4ZsY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
I thank the respected @SriMspeaks for his greetings. I always cherish my interactions with him. https://t.co/XIMtywHpX7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Thank you @nikhat_zareen. https://t.co/YA3rAadz7j
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
The transformational changes in India have occurred due to the support and participation of my fellow Indians. Honoured to be serving them.
Thanks for the birthday wishes @urstrulyMahesh https://t.co/EMEwLRxeuC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Glad to receive your wishes @Mohanlal Ji. https://t.co/MDTLLMJKzY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
बचपन से ही उनका संघ की तरफ खासा झुकाव था और गुजरात में आरएसएस का मजबूत आधार भी था। वे 1967 में 17 साल की उम्र में अहमदाबाद पहुंचे और उसी साल उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ली। इसके बाद 1974 में वे नव निर्माण आंदोलन में शामिल हुए। इस तरह सक्रिय राजनीति में आने से पहले मोदी कई वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे।
इसके बाद 1980 के दशक में वह गुजरात की बीजेपी ईकाई में शामिल हुए। वह 1988-89 में भारतीय जनता पार्टी की गुजरात ईकाई के महासचिव बनाए गए। नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी की 1990 की सोमनाथ-अयोध्या रथ यात्रा के आयोजन में अहम भूमिका अदा की। इसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई राज्यों के प्रभारी बनाए गए।
इसके बाद साल 1995 में उन्हें पार्टी ने और ज्यादा जिम्मेदारी दी। उन्हें भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और पांच राज्यों का पार्टी प्रभारी बनाया गया। इसके बाद 1998 में उन्हें महासचिव (संगठन) बनाया गया। इस पद पर वो अक्टूबर 2001 तक रहे। लेकिन 2001 में केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद मोदी को गुजरात की कमान सौंपी गई।
शुभकामनाओं के लिए आभार @sachin_rt जी। https://t.co/Fi9Kwr6K17
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Humbled by your wishes. Great gesture of planting Tulsi and Marigold. https://t.co/rlcL0gTW2X
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Thank you @AnilKapoor Ji. Your fitness regime can inspire many youngsters out there! https://t.co/zH12DOA02s
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Thanks for the wishes @RahulGandhi Ji. https://t.co/7U4RMsj0xd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
बहुत-बहुत धन्यवाद @Mayawati जी। https://t.co/PY2ESVAXsV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने जब साल 2001 में मुख्यमंत्री की पद संभाली तो सत्ता संभालने के लगभग पांच महीने बाद ही गोधरा कांड हुआ, जिसमें कई हिंदू कारसेवक मारे गए। इसके ठीक बाद फरवरी 2002 में ही गुजरात में मुसलमानों के खिलाफ़ दंगे भड़क उठे। इस दंगे में सैकड़ों लोग मारे गए। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात का दौरा किया, तो उन्होंनें उन्हें ‘राजधर्म निभाने’ की सलाह दी।
गुजरात दंगो में पीएम मोदी पर कई संगीन आरोप लगे। उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की बात होने लगी तो तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी उनके समर्थन में आए और वह राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे। हालांकि पीएम मोदी के खिलाफ दंगों से संबंधित कोई आरोप किसी कोर्ट में सिद्ध नहीं हुए।
दिसंबर 2002 के विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2007 के विधानसभा चुनावों में और फिर 2012 में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनावों में जीती। 2009 के लोकसभा चुनाव बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी को आगे रखकर लड़ा था, लेकिन यूपीए के हाथों शिकस्त झेलने के बाद आडवाणी का कद पार्टी में घटने लगा। दूसरी पंक्ति के नेता तेजी से उभर रहे थे- जिनमें नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली शामिल थे। नरेंद्र मोदी इस समय तक गुजरात में दो विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल कर चुके थे और उनका कद राष्ट्रीय होता जा रहा था।
Thank you. I consider myself fortunate to be able to serve Bhagwan Shri Krishna.
Hare Krishna to the large and vibrant ISKCON family spread across the world. https://t.co/I6hyQ0uyJs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
I am delighted you have brought back memories from my student days and especially memories of my teacher, late Praveen Sheth. He was an outstanding mentor.
Where is Surabhi Ben these days? Is she with Amit in USA? https://t.co/mS1YbMoxXe
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
जब 2012 में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की, तब तक ये माना जाने लगा था कि अब मोदी राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेंगे। ऐसा ही हुआ भी जब मार्च 2013 में नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय बोर्ड में नियुक्त किया गया और सेंट्रल इलेक्शन कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाया गया। वो एकमात्र ऐसे पदासीन मुख्यमंत्री थे, जिसे संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया था। ये साफ तौर पर संकेत था कि अब मोदी ही अगले लोकसभा चुनावों में पार्टी का मुख्य चेहरा होंगे।
साल 2014 में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा और यहीं से राष्ट्रीय राजनीति में ‘मोदी युग’ की शुरुआत हुई। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई। बीजेपी ने अकेले दम पर 282 सीटों पर जीत दर्ज की। इतना ही नहीं एक प्रत्याशी के रूप में पीएम मोदी ने देश की दो लोकसभा सीटों वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा और दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए। नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।
इसके बाद अगले पांच साल तक पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। पीएम मोदी की लोकप्रियता हर दिन के साथ बढ़ती गई। अब बीजेपी और कमल की पहचान पूरी तरह से पीएम मोदी से हो गई। उनकी पॉपुलेरिटी के सामने विपक्ष का कोई नेता ठहरता हुआ नहीं दिखाई दे रहा था।
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद @chitraaum जी। https://t.co/px4myfhq7N
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Thank you Aman. https://t.co/1eht6qBAbP
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Creative! Thanks for the wishes. https://t.co/HDnPX8StWV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Thank you Ravindra.
Have known you for years and have been seeing you work hard. https://t.co/96rGzHmUig
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
Innovative! Grateful for the wishes. https://t.co/CuxhlpYlT2
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
It has been an eventful and memorable journey. I am happy that my work has been able to create a positive difference in the lives of several people, particularly the poor and marginalised. https://t.co/S62Rez4JdU
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा सवाल था कि क्या पीएम मोदी एक बार फिर अपना जादू दोहरा पाएंगे। नतीजे जब आए तो जवाब मिल चुका था। देश ने एकतरफा बीजेपी के खाते में वोट किया और इस बार भी पीएम मोदी के चेहरे पर NDA की ऐतिहासिक जीत हुई। 2019 लोकसभा चुनाव की जीत 2014 से काफी बड़ी थी। इस चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की। आज पीएम मोदी की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग उन्हें देश के महान प्रधानमंत्रियों, जैसे जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेयी के साथ बराबर खड़ा देखते हैं। कई तो उन्हें इन नेताओं से भी बड़ा नेता मानते हैं।