New Delhi : पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू को एनकांउटर में ढेर कर दिया गया है। इसे हंदवाड़ा में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है। पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच अवंतीपोरा के शरशाली इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि अभी एनकाउंटर अब भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इसके अलावा, पंपोर के शार इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकी छिपे हो सकते हैं।
Update. In the ongoing encounter at Sarshali, #Khrew,#Awantipur
One terrorist killed so far.
Details shall follow. https://t.co/jcoE9l6Bon— J&K Police (@JmuKmrPolice) May 6, 2020
अधिकारियों ने बताया कि साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिद्दिन के कमांडर रियाज नाइकू को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से दो ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। हिजबुल के ऑपरेशनल चीफ रियाज नाइकू, जो घाटी का सबसे सक्रिय कमांडर है, के पैतृक गांव बेइगपोरा गुलज़ापोरा में इस समय तलाशी अभियान जारी है।
उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है और हमने इलाके को पूरी तरह से घेल लिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि नाइकू हमारी गिरफ्त में फंसा है या नहीं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलवामा में कई ऑपरेशन चल रहे हैं। फिलहाल, सुरक्षाबल घर-घर की तलाशी ले रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। मगर इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।