New Delhi : धन के लालच में 25 साल के युवक ने राखी बांधने वाली बहन को श्मशान में ले जाकर तंत्र क्रियाएं कीं, बेड़ियों में बांध दिया, कई बार दुष्क’र्म भी किया। 14 साल की मासूम का कसूर इतना था कि वह पग पायली (पैरों की ओर से पैदा हुई) थी। एक तांत्रिक ने युवक को कहा था कि ऐसा करने से उसे धन मिलेगा। इस काम में युवक की मां और दादी ने भी साथ दिया। बता दें, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष माया पांडे को और थाने में दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया, मेरी उम्र 14 साल है। मैं गांधीनगर बस्ती में रहती हूं। वह मेरे घर के पास ही रहता है, उसे मैं राखी बांधती थी। भाई होने के नाते मैं और मेरा परिवार उस पर पूरा भरोसा करते, लेकिन 13 नवंबर को भाई ने इस भरोसे को चकनाचूर कर दिया। उस दिन वह मेरे घर आया था, उसे पता चला था कि मैं पग पायली हूं। इस पर उसने मुझे साथ चलने को कहा। पहले तो वह मुझे अकेले छत पर ले गया और नशीली दवा देकर रे’प किया।
जब होश में आई तो बोला- तेरे साथ जो भी हुआ है वह तू किसी को बोलेगी तो तेरी ही बदनामी होगी। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं तांत्रिक बाबा के साथ रहता हूं। तुझे तांत्रिक से नष्ट करवा दूंगा। इस पर मैं डर गई। इसके बाद तो सिलसिला शुरू हो गया। इस काम में उस दरिंदे की मां और दादी भी साथ देते। वह दरिंदा और एक तांत्रिक घर में मोमबत्तियां, कटे नींबू, लोहे की कीलें, गोबर के लेप व सिंदूर से हार फूल लगाकर मुझे निर्वस्त्र कर तंत्र क्रियाएं करते। तंत्र क्रियाओं से पहले वह मेरे साथ रे’प करता था।
बच्ची बोली- मुझे लोहे की कीलों वाले चाबुक से मारते, अगरबत्ती से पूरे शरीर को दाग देते थे ये लोग :
श्मशान में मुझे चिता की भस्म लगाकर प्रेत आत्माओं के साथ मिलन करवाने का बोलकर वे घंटों तक क्रियाएं करते थे। मुझे नशे की गोलियां भी खिलाई। क्रियाओं के दौरान ये लोग मुझे लोहे की कीलों वाले चाबुक से मारते, अगरबत्ती से पूरे शरीर को दाग देते। कई बार बदहवास हालत देख मेरी मां और नानी ने मुझसे पूछा भी, लेकिन डर के मारे बोल नहीं पाती थी। लगातार नशा दिए जाने से मेरी मानसिक स्थिति कमजोर होने लगी। शरीर पर तंत्र क्रियाओं की यातना से डरी-सहमी रहने लगी।”
मेरी मां जब दरिंदे से पूछती तो वह भूत-प्रेत का साया बताकर डरा देता था : मेरी हालत देख मां उस दरिंदे से पूछती तो वह उसे भूत-प्रेत का साया होना बताकर डरा देता था। चौकी बैठाना, जिन्न पैदा करना और पग पायली होने की शक्ति का अहसास करवाकर मुझसे सट्टे के नंबर खुलवाने जैसी हरकतों के लिए ये लोग तंत्र क्रियाएं करते थे। ये सब उसने धन के लालच में किया। बुधवार को मेरे सौतेले पिता, मां और नानी मुझे बेसुध और बेड़ियों में जकड़ी हालत में बाल कल्याण समिति के ऑफिस लेकर गए। वहां पूरा मामला बताया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।”
The post 14 साल की लड़की बोली,एक-एक करके मेरे सारे कपड़े उतारता है भाई..फिर मैं दर्द से तड़पती रहती हूं appeared first on Live Bavaal.
Latest posts by quaint_media (see all)
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश-हिंदू लड़की की मुसलमान लड़के से शादी वैध नहीं - January 26, 2019
- मेडिकल स्टोर पर गई लड़की… बोली-एक कंडोम देना-मेरे बॉयफ्रेंड को तो खरीदने में शर्म आती है - January 26, 2019
- वो रोज ग्राहक बनकर आता था और फिर मुझे उससे प्यार हो गया..पढिए एक से’क्स वर्कर की प्रेम कहानी - January 26, 2019