गवर्नर ने CM को नहीं सोनू सूद को बुलाया राजभवन, मजदूरों का हालचाल लिया, संपूर्ण समर्थन देंगे

New Delhi : दानवीर बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद की इतनी तारीफ हो रही है कि लोग उनको बधाई-शुभकामनाएं देने के लिये शब्द नहीं खोज पा रहे। बड़े से बड़े नेता और अभिनेता उनको बधाई दे रहे हैं। दे भी क्यों न। आखिर मुसीबत की इस घड़ी में वे जरूरतमंदों के लिये भगवान जो बन बैठे हैं। अभियान चला रखा है, चल भाई घर छोड़ आऊं। मदद की कई कहानियां एकसाथ चल रही हैं। हालत यह है कि जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों का हाल जानने के लिये महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशयारी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नहीं बल्कि सोनू सूद को बुलाकर उनसे पूरा ब्योरा ले रहे हैं। आज 30 मई को गवर्नर हाउस में सोनू को बुलाया गया और उनसे पूरी जानकारी ली गई।

सोनू सूद ने अपने चल रहे काम के बारे में बताया। अब तक कितने मजदूर कहां कहां भेजे गये हैं, इसकी जानकारी भी उन्होंने राजभवन को दी। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के सामने आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से गवर्नर को बताया और जिन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है, उनके खाने पीने आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। गवर्नर भगत सिंह कोशयारी ने कहा कि आप महान कार्य कर रहे हैं और इसकी जितनी सराहना की जाये कम है। गवर्नर ने सोनू सूद को आश्वस्त किया कि उन्हें इन प्रयासों में राजभवन का संपूर्ण समर्थन मिलेगा। वे बेहिचक राजभवन से जो चाहते हों कहें।

बहरहाल ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी बहुत तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट पर सोनू को लिखा- आपकी इंसानियत और मानवीय मूल्य बेहद प्रशंसनीय है। ओड़िशा की 167 महिलाओं के कोच्चि में फंसे होने पर जिस तरह से आपने उनकी मदद की, उसके लिये धन्यवाद।
इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर सोनू सूद की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर सोनू सूद की तस्वीर साझा की और उनके लिए खास नोट भी लिखा। साथ ही अपने ट्वीट में शिल्पा शेट्टी ने लिखा- मुझे आप पर बेहद गर्व है सोनू सूद। शिल्पा शेट्टी के अलावा वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री कुब्रा सैत ने भी सोनू सूद की तारीफ की है। कुब्रा सैत ने सोनू सूद के लिए अपने ट्वीट में लिखा- हमारे रीयल ऐज के सुपर हीरो को ढेर सारा प्यार। बुरे समय में सोनू सूद ही ऐसे हैं जो आपको खुश कर देते हैं। सलामत रहें आप साहब। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं बोल सकती हूं कि मैं आपको जानती हूं।

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और कुब्रा सैत के दोनों ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि 29 मई को सोनू सूद ने ओड़िशा की 167 महिला मजदूरों के लिए एक चार्टर्ड विमान किराये पर लिया और सबको कोच्चि से भुवनेश्वर फ्लाइट से भेजा। उसके बाद उनको सड़क मार्ग से घर तक। सारी महिलायें कोच्चि की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। श्रमिकों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और अपने गृहनगर वापस जाने की उम्मीद में थे। ये महिला मजदूर किटेक्स कपड़ों में काम कर रही थीं और ओडिशा की केंद्रपाड़ा से थीं। सोनू सूद उनके बचाव में आये और इन महिला श्रमिकों को शुक्रवार सुबह कोची से चार्टर्ड फ्लाइट में ले जाया गया। प्लेन ने एक प्लाईवुड कारखाने में काम करने वाले दस प्रवासी कामगारों को भी पहुँचाया।

भुवनेश्वर के लिए उड़ान सुबह 8 बजे कोच्चि से रवाना हुई। प्रत्येक टिकट को अभिनेता सोनू सूद द्वारा प्रायोजित किया गया था। उड़ान 15-923 को सुबह 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंची। सोनू के इसी प्रयास के लिये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनको धन्यवाद दिया है। सोनू सूद की हर कोई तारीफ भी कर रहा है। पंजाब के मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, पंजाब के मंत्री, बैडमिंटन स्टार पीवी संधु, क्रिकेट स्टार सुरेश रैना, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, विवेक ओबराय, कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत दर्जनों नेता, अभिनेता उनके बहुत बड़े प्रशंसक बन बैठे हैं। सोनू रोज मुम्बई में फंसे एक हजार से बारह सौ श्रमिकों को उनके घरों तक बसों से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश भेज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *