New Delhi : सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी टिकटॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार शाम टिकटॉक, हेलो समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, जिन यूजर्स ने टिकटॉक ऐप को डाउनलोड किया हुआ है, वह ऐप पर वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। लेकिन, अब कोई नया यूजर इस वीडियो ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
देश में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 ऐप्स में से एक हैं।
Tik Tok removed from Apple's App Store & Google Play Store. Government of India yesterday banned 59 apps "which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of the state and public order”. pic.twitter.com/f2LtyqXTtN
— ANI (@ANI) June 30, 2020
वहीं, सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गईं अन्य ऐप में से ज्यादातर ऐप अभी भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इन ऐप्स को भी दोनों ही जगह से हटा दिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टिकटॉक ने बयान जारी कर कहा कि उसने चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ यूजर्स का डाटा साझा नहीं किया है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी। टिकटॉक ने कहा- हमें जवाब देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। टिकटॉक भारतीय कानून के तहत सभी डाटा गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करता है। हम हमारे यूजर्स की किसी भी जानकारी को किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नहीं करते हैं, जिसमें चीनी सरकार भी शामिल है।
— TikTok India (@TikTok_IN) June 30, 2020
सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है।
आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।
कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर काफी एक्टिव हैं और अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। स्टार्स के मिलियंस में फॉलोअर्स हैं और स्टार्स इन अकाउंट से विज्ञापन भी कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी के 19.6 मिलियन यानी करीब एक करोड़ 96 लाख फॉलोअर्स हैं। शिल्पा ने लॉकडाउन में भी टिकटॉक पर काफी वीडियो शेयर किये हैं। रितेश देशमुख ऐसे मेल स्टार्स हैं, जो टिकटॉक पर काफी एक्टिव हैं। रितेश कई फनी वीडियो भी टिकटॉक के लिए बनाते रहते हैं। उनके ऐप पर करीब 1 करोड़ 59 लाख फॉलोअर्स हैं।
उर्वशी रौतेला के पास 8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर काफी हिट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के टिकटॉक पर 80 लाख फॉलोअर्स हैं। उर्वशी इसके जरिए कई पहल भी कर चुकी हैं। जैकलीन भी अक्सर टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाती रहती हैं और कई प्रमोशन वीडियो भी जैकलीन ने बनाए हैं। उनके ऐप पर 1 करोड़ 36 लाख फॉलोअर्स हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान के भी टिकटॉक पर 3.9 मिलियन यानी 39 लाख फॉलोअर्स हैं।