सोशल डिस्टेन्सिंग की अच्छी तस्वीरें : PM Modi ने दिखाया कैसे करना है, हमें भी मानना चाहिये

New Delhi : Corona Virus से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को दुनिया में सबसे बड़ा उपाय माना जा रहा है। भारत में इसकापालन देर से ही सही, लेकिन अब होने लगा है। PM Narendra Modi  ने आज कैबिनेट की मीटिंग में इसे प्रैक्टिकली करके दिखाया।मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस पर जोर दिया था। कैबिनेट की मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री एक मीटर की दूरी पर बैठेदिखे। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अन्य मंत्री मौजूद थे।

यह फोटो मुंबई की है। सब्जी लेने के लिए दूरी बनाकर खड़े लोग।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सभी रिपोर्ट्रर्स दूरी बनाकरबैठे। ऐसी ही तस्वीरें दुनियाभर के साथ ही पूरे देश से रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर संसद से लेकर, एयरपोर्ट, रेस्त्रांतक में जोर दिया जा रहा है।

किराना की दुकान के सामने दूरी बनाकर लाइन में खड़े लोग।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया और सामाजिक दूरी पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एकसंक्रमित व्यक्ति हफ्तेदस दिन में सैकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमसीआर) नेभी कहा कि यह एक व्यक्ति से 4 लोगों तक फैल सकता है, फिर 4 से 16 और ऐसे ही आगे भी संक्रमण बढ़ सकता है। इस आधार परयह मानें कि हर दूसरे दिन एक आदमी 4 लोगों को संक्रमित कर रहा है तो अगले दिन इन चारों से 16 व्यक्ति संक्रमित हो जाएंगे। ऐसे हीचलता रहा तो एक संक्रमित व्यक्ति महज 15 दिन में 27 करोड़ लोगों को संक्रमित कर सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संक्रमणको 62% कम कर सकता है।

अमेरिकी प्रेसिडेंट की प्रेस कान्फ्रेंस में रिपोर्टर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *