New Delhi : एक अच्छी खबर आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में 447 नए मामले सामने आये हैं। अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है। 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली और मुंबई में पिछले 24 घंटे में नये मामलों की तादाद में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली में बुधवार को सिर्फ 17 नये केस सामने आये जो पूरे अप्रैल में किसी भी दिन का सबसे कम आंकड़ा है। इसी तरह मुंबई में बुधवार को नये मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 35 प्रतिशत की कमी आई। नये मामलो में देश में बुधवार को मंगलवार की तुलना में करीब 25 प्रतिशत कम है। इस हफ्ते नये मामलों में भी यह सबसे कम आंकड़ा है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 1200 से ज्यादा नए मामले सामने आये थे। मंगलवार को भी करीब 1100 नए मामले सामने आये। अगर आज भी यह ट्रेंड बरकरार रहता है तो भारत कोरोना वायरस के कर्व को फ्लैट करने में जल्द ही कामयाब हो सकता है। देश में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा था जिस पर बुधवार को ब्रेक लग गया। कल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 17 ही नये मामले आए जो पूरे अप्रैल महीने में किसी एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है।
इधर बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 72 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आये हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। ये दोनों मामले पटना और वैशाली से सामने आए हैं। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। पिछले एक दिन में 447 नए मामले आये हैं। नए आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,380 हो गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आये हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अजमेर में एक, बीकानेर में एक, झुंझुनू में दो, जोधपुर में 10 और टोंक में 11 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।
महाराष्ट्र में ही 2 हजार 916 मरीज हैं। यह कुल संक्रमितों का लगभग 24% है। यानी देश के हर 4 मरीजों से एक महाराष्ट्र से है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने गुरुवार को बताया कि आज सुबह वहां के गुआंगझो से साढ़े छह लाख टेस्टिंग किट लेकर विशेष विमान भारत के लिए रवाना हो गया है। इस खेप में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट भी शामिल हैं। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया कि कल परीक्षण किए गए 929 नमूनों में से 21 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।