नेकदिल : तमिल सुपरस्टार विजय ने 1.30 करोड़ दान दिये जरूरतमंदों के लिये

New Delhi : कोरोना आपदा भारत के लिए बहुत बड़ा संकट बन गया है। इस वायरस से लड़ने के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां आगे आ रही हैं। बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजपुरी और टीवी के सितारे भी आर्थिक मदद के जरिये जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब इस कड़ी में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार Vijay का भी नाम शामिल हो गया है। विजय ने कुल 6 राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद की है। साथ ही PMcares fund और साउथ इंडस्ट्री के वर्कर्स की भी मदद के लिए दान किये हैं।

रमेश बाला की एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, उन्होंने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पांडिचेरी के मुख्यमंत्रियों के राहत कोषों, प्रधानमंत्री राहत कोष और FEFSI को 1.30 करोड़ रुपये दान किये हैं। सुपरस्टार विजय ने पीएम-केयर्स फंड मे 25 लाख, तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख, केरल सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुदुचेरी मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपये का डोनेशन दिया है।
विजय से पहले एक्टर अजीत ने 1.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि कोरोना वायरस फंड में दान की है। वहीं एक्ट्रेस नयनतारा ने कर्मचारी संघ को 20 लाख रुपये का दान दिया है। इन लोगों से पहले ‘बाहुबली से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किये हैं। प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये। इसके अलावा भी उन्होंने कई और संस्थाओं को भारी डोनेशन दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *