New Delhi : सोने-चांदी की कीमतों में आज 8 जुलाई को बड़ा उछाल आया। सोना एक नया इतिहास रचते हुये ऑल टाइम हाई 49122 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। बुधवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 510 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48954 रुपये पर खुला और शाम को यह 49122 रुपये पर पहुंच गया। सोने के रेट में आज 678 रुपये का प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। इससे पहले एक जुलाई को सोना 48980 रुपये पर पहुंचा था।
Gold jumps Rs 723 on global cues#gold https://t.co/7G3paVWWGy
— India TV (@indiatvnews) July 8, 2020
चांदी आज 1270 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 50140 रुपये पर पहुंच गई। वहीं बुधवार को वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 2011 के बाद पहली बार 1810.80 डॉलर प्रति औंस तक उछला। बीते नौ साल में पहली बार सोना ने 1800 डॉलर पति औंस के स्तर को तोड़ा है।
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना की कीमत 88 रुपये की तेजी के साथ 48,888 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 88 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,888 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 11,200 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा – कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,810.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।
साल 2001 के बाद से सोने ने प्रतिवर्ष 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 15 वर्षों में तो सोने ने प्रतिवर्ष 14.7 प्रतिशत का लाभ दिया है। पिछले 10 वर्षों में सोने ने प्रति वर्ष 10.1 प्रतिशत और पिछले पांच वर्षों में प्रति वर्ष 12.8 प्रतिशत का लाभ दिया है। वहीं दो साल में सोने ने 55% रिटर्न दिया, पिछले छह महीने में ही 24% तक बढ़ इसकी कीमत बढ़ चुकी है।
विगत वर्षों में डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आई है और इससे भी सोने की कीमत में तेजी रही है। देश के मुश्किल आर्थिक दौर में प्रवेश करने के साथ, डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य कम रहने की आशंका अधिक है। अमेरिकी शेयरों का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर पड़ता है, इसलिए अगर अमेरिकी शेयर नीचे जाते हैं, तो यह सोने के लिए अच्छी खबर है। वहीं सावधि जमा पर ब्याज कम हुआ है।