New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने पूछताछ की। बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ हुई। बुधवार को पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को बांद्रा पुलिस स्टेशन में बुलाया था। यहां उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई।
मुकेश सुशांत के बहुत करीबी थे। उनके साथ फिल्म की थी। मुकेश से सुशांत की आदतों और उनके ड्रीम क्या थे- इन सबके बारे में बात हुई। मुकेश ने पुलिस को बताया – सुशांत कभी उनसे निजी बातें शेयर नहीं करते थे। ना कभी इस बात का उन्हें एहसास हुआ कि सुशांत किसी डिप्रेशन में हैं।
Guys also check out this video and share it#justiceforSushanthSinghRajput pic.twitter.com/lb4hLOORZh
— Aayush Shandilya (@Aashu84929172) June 18, 2020
घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया – सुशांत ने तीन दिन पहले उनके साथ काम करने वालों की फाइनल पेमेंट कर दी थी। साथ ही उन्होंने अपने कुछ उधार भी क्लियर कर दिये थे। उन्होंने नौकरों से कहा था – वे अब आगे उन्हें पैसे नहीं दे पायेंगे। यह सुनकर उनके नौकर थोड़ा निराश भी हुये थे।
डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया- मामले में अब तक 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बुधवार को समन दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अभी तक की जांच में इंडस्ट्री की गैंगबाजी को लेकर सुशांत के किसी करीबी ने कोई बयान नहीं दिया है। सुशांत के घर की छानबीन से पता चला है कि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था। खासकर फिजिक्स में ज्यादा दिलचस्पी थी। उनके घरों से 5 डायरी मिली हैं। इसमें वह किताबों में पढ़े गये महत्वपूर्ण कोट को लिखा करते थे।
He is really hurt
when Ranveer kiss her🥺💔#justiceforSushanthSinghRajput pic.twitter.com/zUDK3MgWEJ— Shubham Yogi (@real_yogi_1) June 18, 2020
सुशांत के घर की छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे कागजात भी मिले हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने नगालैंड सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब डेढ़ करोड़ की मदद की थी। नगालैंड सरकार की तरफ से उनको जो थैंक्यू लेटर भेजा गया था, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि वह समाजसेवा में भी सक्रिय थे।