New Delhi :Gay Dating App Grindr के ज़रिये पहले किसी uncle type अधेड़ उम्र व्यक्ति से दोस्ती करना और फिर मेलजोल केबहाने घर पर जाना. और मौक़ा मिलते ही लूटपाट को अंजाम देना. Delhi-NCR में यह कहानी आम हो गई है लेकिन Gay Sex केसामाजिक डर से कोई पुलिस को कंप्लेन नहीं करता. लेकिन Noida के एक हिम्मती व्यक्ति की वजह से पुलिस ने लूटपाट करनेवालेबड़े गिरोह का खुलासा किया है. अब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे डरें नहीं और ऐसे मामलों की शिकायत करें, शिकायतकर्ताकी पहचान गुप्त रखी जायेगी.
दरअसल सोमवार को Noida के फेज-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों कोगिरफ्तार किया गया. इस दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी.
बदमाश Gay Dating App Grindr पर सदस्य थे. इन्होंने यहां पर अपना अकाउंट खोल रखा था. वो लोगों से पहले दोस्ती करते थे औरफिर उन्हें मिलने सुनसान जगह पर बुलाते थे. जैसे ही कोई उनसे मिलने आता वो बंदूक की नोक पर उनसे लूटपाट करते थे. कुछ दिनोंपहले ही इन बदमाशों ने फेस 3 थाना क्षेत्र में ही एक व्यक्ति को मिलने बुलाया. जब वो वहां मिलने पहुंचा तो बदमाशों ने उन्हें गाड़ी मेंबंधक बनाकर उसके साथ लूटपाट की.
पुलिस के मुताबिक ये लोग घरों में डिलीवरी बॉय बनकर घुसते थे और रेकी करने के बाद लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहालपुलिस ने इन सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है. इन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा पुलिस अन्य राज्यों में भीइनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पुलिस सोमवार को तड़के सुबह जब चेकिंग कर रही थी, तभी गढ़ी चौखंडी की तरफ जाती एक ब्रेजा कार दिखी. पुलिस ने चेकिंग केलिए उसे रोका लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी, उल्टे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उनकापीछा किया. इस दौरान दो बदमाश कपिल और राहुल को गोली लग गई. जबकि तीन अन्य बदमाश– अजय, राजकुमार और मनीषभागने लगे. हालांकि पुलिस ने उनका पीछा किया और सबको पकड़ लिया.
घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, दो लग्जरीकार, लूटे गए नकद 1.14 लाख रुपए समेत 30 लाख की ज्वैलरी भी बरामद की गई है.