पहले ही काफी दे चुके गौतम गंभीर ने फिर किया 2 साल की सैलरी दान करने का ऐलान

New Delhi : हर क्षेत्र से जुड़े लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए बनाए गए PMcares fund में योगदान दे रहे हैं। पहले ही MP LAD से डेढ़ करोड़ दे चुके दिल्ली से BJP सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी Gautam Gambhir ने भी इस फंड में अपनी दो साल की सैलरी देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा – लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है? असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं?

गंभीर ने अपने योगदान का ऐलान करते सभी देशवासियों से कुछ-न-कुछ दान करने की अपील की। उन्होंने लिखा – मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएमकेयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आना चाहिए। बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के ट्विटर हैंडल को टैग किया है।
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। लोकसभा की वेबसाइट पर सांसदों के वेतन, भत्ते के साथ-साथ उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध है। इसके मुताबिक, प्रत्येक लोकसभा सांसद को वेतन मद में हर महीने 1 लाख रुपये मिलते हैं। चूंकि गंभीर ने दो साल यानी 24 महीने की सैलरी दान करने की घोषणा की है, तो इसका मतलब है कि वह कुल 24 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ जंग में दान कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमकेयर्स फंड में दान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि छोटी से छोटी रकम भी दान की जा सकती है। उनकी अपील पर लोगों ने दान करना शुरू किए। अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया तो टाटा, अडानी, अंबानी समेत तमाम दिग्गजों ने खजाना खोल दिया। ऐसा नहीं है कि सिर्फ दौलतमंद ही दान कर रहे हैं। लाखों की तादाद में लोग अपने-अपने स्तर से पीएमकेयर्स फंड में दान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *