गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल से पूछा- कहां है 50 कॉम्युनिटी किचेन, अगर आपने बनाये हैं तो

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है – कहां है दिल्ली का 50 कॉम्युनिटी किचेन, अगर कहीं है तो। दरअसल ट्विटर पर पूछा गया यह सवाल उसी वार का हिस्सा है जो आयेदिन गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल के बीच चलती रहती है। पहले आप विधायक राघव चड्ढा ने गुरुवार को भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर तंज कसा जिसका जवाब बीजेपी नेता ने ट्वीट कर दिया। गौतम गंभीर ने राघव चड्ढा के तंज का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

उन्होंने सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया जो अब सुर्खियों में आ गया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपनी ट्वीट में लिखा – आपका धन्यवाद अरविंद केजरीवाल जी अपने प्रशंसकों से पूरे दिन मेरे काम को साझा करने का आग्रह करने के लिए। पीपीई किट, पके हुए भोजन और फेस शील्ड और राशन वितरण के सामान से जुड़े काम को लेकर, आशा है कि अब वे यह नहीं कहेंगे कि मैं काम नहीं कर रहा हूं।

गौतम गंभीर ने आगे लिखा – अब आप अपने उस वादे की जानकारी साझा करने की कृपा करें जिसमें 30 दिन पहले आपने वादा किया था कि 50 कॉम्युनिटी किचेन खोले जाएंगे, हम अभी भी उसका इंतजार कर रहे हैं। कोरोना संकट में जरूरतमंद लोगों की मदद को लेकर गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल को निशाने पर लिया है। इससे पहले गंभीर ने आप विधायक राघव चड्ढा के तंज का जवाब देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, पीपीई किट्स दे न पाये, मजदूरों को खाना खिला न पाये, अमित कुमार का इलाज हो न सका, लोगों को घटिया राशन दिया, मेरे घर के सामने दवाई छिड़कने का नाटक करके विधायक जी पूछते हैं की मैं क्या कर रहा हूं? मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैं मदद पे अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा।
इस बीच खुद गौतम गंभीर कई बार अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। उनके ट्विटर अकाउंट पर इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। कुछ दिनों पहले ही पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपने बेटी के साथ लूडो खेलते हुए नजर आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *