New Delhi : रेलवे शुक्रवार 22 मई से स्पेशल एसी विशेष ट्रेनों और नॉन एसी विशेष ट्रेनों के लिए रेल आरक्षण केंद्रों से भी टिकट बुक करेगा। इसके अलावा देशभर में फैले 1.70 लाख कॉमन सर्विस सेंटर और अधिकृत एजेंट के जरिये से भी टिकट बुक किये जा सकेंगे। रेल मंत्रालय ने गुरुवार 21 मई देर शाम इस बारे में आदेश जारी किये हैं। विभिन्न रेल जोन इस बारे में प्रोटोकॉल और समय सारणी तय करेंगे जो स्थानीय स्थितियों के अनुसार किया जाएगा।
Railways has green-lighted re-opening of Reservation Counters & booking through Common Service Centres & Agents from tomorrow
Zonal Railways will decide & notify opening of counters in a phased manner.https://t.co/YUv5FOdkG6 pic.twitter.com/IeiPM8olhJ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 21, 2020
Reservation counters and Common Service Centers for booking reserved tickets to open from tomorrow. Zonal railways to decide the number of counters to be opened as per requirement: Railway Board, Ministry of Railways
— ANI (@ANI) May 21, 2020
रेल मंत्रालय की जानकारी के अनुसार शुक्रवार से मौजूदा वातानुकूलित राजधानी विशेष ट्रेनों और एक जून से चलने वाली गैर वातानुकूलित 100 जोड़ी ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ अब देश भर में आरक्षण केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी टिकट बुक किए जा सकेंगे।
इससे पहले गुरुवार की सुबह कहा गया था कि शुक्रवार 22 मई से यह सुविधा देश के लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। ध्यान रहे कि फिलहाल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर्स पर टिकट नहीं मिलेंगे। उसके लिए अगले दो-तीन में व्यवस्था की जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस बारे में प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। गोयल ने यह भी कहा कि वक्त आ गया है कि भारत को सामान्य हालात की तरफ ले जाया जाए। रेलवे जल्द ही और ट्रेनें भी शुरू करने जा रहा है। लेकिन देर शाम कल से बुकिंग काउंटर से टिकट दिये जाने की घोषणा कर दी गई।
कोरोना संकट में PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में रेलवे ने ट्रेनों के जरिए खाद्यान्न व कोयले की आपूर्ति बनाएँ रखी
मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ @iRvPaswan जी, @JoshiPralhad जी व @RajKSinghIndia जी का, जिनके मंत्रालयो ने निरंतर नागरिकों के खाद्यान्न व बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की। pic.twitter.com/U78BFQHTIj
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 21, 2020
रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावे 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों की बुकिंग आज से ऑनलाइन शुरू हो रही है। श्रमिक स्पेशल और वातानुकूलित राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद एक जून से नॉन एसी ट्रेनें भी दौड़ने जा रही हैं। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग आज 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनें चलाने की बात की थी, मगर अब इन ट्रेनों में एसी और जनरल डिब्बे भी होंगे।
रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी, जिनमें एसी और नॉन एसी श्रेणियां होंगी। सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी की। बता दें कि मंगलवार 19 मई को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया – भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।
In conversation with @SambitSwaraj ji on steps being taken by the Ministry of Railways and Commerce & Industry to combat COVID-19 crisis. https://t.co/pXAEqNsqWf
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 21, 2020
एक जून से शुरू होने वाली सौ जोड़ी रेलगाड़ियों के लिए गुरुवार (21 मई) को पहले ही दिन आरक्षण टिकट बुकिंग में बड़ी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदा है। पहले दिन 101 रेलगाड़ियों के लिए बुकिंग खुली, जिसमें शाम 5 बजे तक 5.30 लाख से ज्यादा टिकट बुक किए गए हैं। बुकिंग शुरू होने पर पहले दो घंटे में ही रेलवे ने 73 ट्रेनों में 2.9 लाख यात्रियों के लिए करीब 1.49 लाख टिकट बेचे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक 73 ट्रेनों को बुकिंग के लिए सिस्टम में उपलब्ध कराया गया था। अधिकारी ने कहा – और पहले दो घंटों में 2,90,510 यात्रियों के लिए 1,49,025 टिकट बुक किए गए।