New Delhi : Big Boss-13 की फाइनलिस्ट और टीवी स्टार रश्मि देसाई जब बिग बॉस में थीं तो उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड मजहर शेख उर्फ अरहान खान उनके पैसों पर गुलछर्रे उड़ा रहा था। उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकाले गये जो या तो अरहान खान के अकाउंट में ट्रांसफर हुए या फिर अरहान खान ने खर्च किये। सोमवार को ट्विटर पर एकाएक #FraudArhaankhaan ट्रेंड करने लगा तो इंडस्ट्री के कान खड़े हो गये। आखिर लॉकडाउन में ये क्या हो गया अचानक। रश्मि देसाई के फैन हेल्प रश्मि देसाई और रश्मि देसाई को इंसाफ दो जैसे हैशटेग को भी ट्रेंड करने की कोशिश कर रहे हैं।
Bloody looser fraud ramlaal @imArhaanKhan threating Rashami…. Shame in you u bloody tujhe Salman Khan jaisa superstar ne exposed National TV pr kia fir bhi tujhe sharam nhi aaya #FraudArhaanKhan pic.twitter.com/mchiWV4v3U
— Binti ♡ SidRa 💫 (@arohi_bintii) April 20, 2020
#FraudArhaanKhan .. 2 Tweet highlight hua pic.twitter.com/x8N5vJV33n
— Binti ♡ SidRa 💫 (@arohi_bintii) April 20, 2020
ट्विटर पर #FraudArhaankhaan के अंतर्गत जो सूचनाएं बाहर आई हैं उनके मुताबिक अक्टूबर 2019 से दिसम्बर 2019 के बीच अरहान खान ने लगातार रश्मि देसाई के अकाउंट से लाखों रुपये अपने ऊपर खर्च किये। अब एकाएक यह मामला सतह पर आ गया है और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज बाहर आ गये हैं तो ऐसा लग रहा है कि जैसे रश्मि देसाई और अरहान की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है। पैसे के लेनदेन ने इस खराब हो रहे रिश्ते को भरे बाजार नंगा कर दिया है।
Sid heartt she was talking about. Yes they exist yes they troll her with aisi ladki jibe. Now don't come up with ur logic and defend them. They hate her , use Sidra tag as per their convenience. Mostly to get rid off sidnaag fd. Asliyat. Aankhen kholo plz.#FraudArhaanKhan pic.twitter.com/DzFcR3f7TT
— Rimmi Bhargava (@I_speaktruth10) April 20, 2020
हाल ही में Big Boss-13 की फाइनलिस्ट और टीवी स्टार रश्मि देसाई ने अरहान खान, परिवार और डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की थी। परेशानी के दौर में किस तरह उनके परिवार ने उनका साथ दिया, इस पर भी रश्मि देसाई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे। रश्मि देसाई डिप्रेशन से जूझ रही हैं इसके बारे में उन्हें कैसे पता चला, एक्टर कहती हैं कि जब आप डिप्रेशन में होते हैं तो आप थोड़ा लो महसूस करते हैं। आपका कॉन्फिडेंस एकदम लो हो जाता है। खुद को दूसरों के सामने जीरो मानने लगते हैं। आप काफी मूडी हो जाते हैं। अचानक दुखी हो जाते हैं और साथ ही आपकी पसंद-नापसंद भी एकदम बदलने लगती है। समाज में कई लोग इस परेशानी को फेस करते हैं, लेकिन कोई बात नहीं करता। मैंने अपने आप को बांध लिया था। सबसे खूबसूरत चीज क्या थी मेरे साथ, वह था मेरा काम, जिसने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। मैं काम करती रही, जिसने मेरी काफी मदद भी की। तीन-चार साल बाद मैंने काउंसलिंग भी ली। उस दौरान मुझे लगा कि अगर मैं कुछ बन सकती हूं, तो उन चीजों को खत्म भी कर सकती हूं जो शायद मेरे निजी जीवन के लिए बुरी हैं।
किस तरह रश्मि डिप्रेशन से बाहर निकली के सवाल पर कहा था – आप लोगों के साथ रहो जो आपको आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। जो आपको आगे बढ़ने में हेल्प करें। बहुत बार होता है जब आपको आपकी पसंद की चीजें नहीं मिलती हैं। इसके बाद आप निराश हो जाते हैं और मुरझा जाते हैं। मुझे लगता है कि कुछ चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना जरूरी होता है। कभी हार न मानने का हौसला होना उससे भी ज्यादा जरूरी।