New Delhi : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने खेत में पसीना बहाते नजर आये हैं। उनके खेत में काम करते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद नवाज़ुद्दीन ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, जिसे सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट भी किया है। नवाजुद्दीन लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से अपने घर बुढाना पहुंचे थे। उनके इस वीडियो को लेकर उनके प्रशंसकों ने शानदार रिएक्शन दिये हैं। लॉकडाउन में जब फिल्म की शूटिंग बंद है तो एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने घर मुज़फ्फरनगर आये हुये हैं। खाली वक्त में वह खेतों में पसीना बहा रहे हैं।
Done for the day !!! pic.twitter.com/1oXDUS4E8m
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 22, 2020
वीडियो में नवाजुद्दीन खेत में फावड़ा से काम करते हुये नजर आ रहे है। कृषि कार्य के बाद वे खेत की मेढ़ पर हाथ-पैर धोते हुये भी दिख रहे हैं। अब ट्विटर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप में सूर्य अस्ताचल की ओर जाता हुआ लाल दिखाई दे रहा है। उन्होंने डन फॉर द डे लिखकर अपने खेत की वीडियो क्लिप शेयर की है। वीडियो क्लिप देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरे दिन खेत पर कड़ी मेहनत करने के बाद सिर पर कपड़ा बांधे नवाजुद्दीन सिद्दीकी खेत की मेढ़ पर हाथ पैर धोते हुये दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद में फावड़ा और उठा कर कंधे पर रखकर रवाना होते हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर खेत में काम करते हुए ट्वीट कर बताया कि फुर्सत के चरणों में वह अपनी माटी की गंध लेने का आनंद भी लेते हैं।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने उन्हें शादी के 11 साल बाद तलाक के नोटिस भेजे थे। साथ ही एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनके परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाये। आलिया सिद्दीकी ने इटंरव्यू में कहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई बार दूसरे स्टार्स के सामने उनकी बेइज्जती की है। महाराष्ट्र सरकार से अनुमति पत्र लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को अपने घर पहुंचे थे। अभिनेता उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर के कस्बे बुढ़ाना के रहने वाले हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘घूमकेतू’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई।