New Delhi : Corona Virus के खतरे की आशंकाओं को पढ़े लिखे जाहिलों ने सरकार के लिये भी सरदर्द बना दिया है. ताज़ातरीनमामला पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी का है। कल यानी शुक्रवार को ही उन्होंने प्रशासन और सरकार को आश्वस्त किया था कि वेसेल्फ़ आइसोलेशन में रहेंगे. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही वो अपना वादा भूल गये.
अकबर अहमद डंपी खुलेआम उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड चले गये. इतना ही नहीं वे सार्वजनिक तौर पर लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना पॉजेटिव पाईं गईं कनिका कपूर की पार्टी अकबर अहमद डंपी के यहाँ भी हुई थी. इस पार्टी में वे शुरू से लेकर अंततक रहे थे.
ऐसे में उनके भी संक्रमित होने की प्रबल आशंका है. डीएम के निर्देश पर स्वाथस्य कर्मियों की टीम उनके घर पहुंची और उनका स्वास्थ्यपरीक्षण कर वापस लौट आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें किसी से भी न मिलने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद डंपी ने खुद को अपनेफार्म हाउस में ही क्वाररंटाइन किया है, लेकिन बस दिखावा.
कनिका के साथ पार्टी में शामिल हुईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह के अलावा दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने वालेराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सांसद वरुण गांधी, सांसद अनुप्रिया पटेल आदि सेल्फ़ आइसोलेशन में चले गये हैं।
दूसरी ओर अकबर अहमद डंपी शनिवार को ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित अपने फार्म हाउस पर पहुंचे। यहां उन्होंने लापरवाही कीसारी हदें पार करते हुए समर्थकों से मुलाकात भी की। डंपी के किच्छा पहुंचने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हड़ंकप मच गया।आसपास के लोगों ने पुलिस–प्रशासन को उनके किच्छा पहुंचने और लोगों से खुलेआम मिलने की सूचना दी। लोगों ने प्रशासनिकअधिकारियों से मांग की है कि डंपी को उनसे दूर कहीं और शिफ्ट किया जाए।
इस बीच घर में Self Isolation की बात नहीं मानने पर तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक को आसिफाबाद के जिलाकलेक्टर ने नोटिस जारी किया है. विधायक इस हफ्ते अमेरिका से वापस आए, जिसके चलते उन्हें खुद को घर में Quarantine करकेरहने के लिए कहा गया था. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक Koneru karappa को इस दौरान ट्रेन में सफर करते, सामाजिककार्यक्रम और राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेते हुए देखा गया. विदेश से आने वालों को 14 दिन के लिए घर में आइसोलेट होकर रहने कानिर्देश दिया गया है.
सिरपुर–कघजनगर के विधायक कोन्नपा और उनकी पत्नी मंगलवार को अमेरिका से वापस आए हैं. वापस लौटने के बाद उन्होंने एकघोषणा पत्र में हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने खुद को घर के भीतर रखने के लिए कहा था. हालांकि, अगले ही दिन वह तेलंगाना एक्सप्रेसमें सफर करते हुए देखे गए. TRS विधायक की ओर से ऐसे समय में यात्रा की जा रही है जब लोगों को कोरोना वायरस के मद्देनजर घरसे बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
अमेरिका से वापस आने के बाद क्वारंटाइन में रहने में बावजूद ट्रेन में यात्रा करने, सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने और राजनीतिकबैठकें करने के लिए विधायक को नोटिस जारी किया गया है. विदेश से लौटने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहने केलिए कहा गया है.
पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू‘ की अपील के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेलवे ने देश में शनिवार मध्यरात्रि सेरविवार रात 10 बजे के बीच किसी भी स्टेशन से किसी भी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं करने का फैसला लिया है. साथ ही जो ट्रेनें पहलेसे चल रही हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी.