New Delhi : फोर्ब्स की वर्ल्ड हाईऐस्ट पेड 100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम है। पिछले साल सलमान खान बाहर हो गये थे। शाहरुख खान 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाये। हालांकि अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपये (4.84 करोड़ डॉलर) रह गई है। लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गये हैं। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपये थी।
. @akshaykumar is the only Bollywood star to make it to #Forbes2020 's annual list of Highest Paid Celebrities.
Forbes, estimates that Akshay earned $48.5 million [about ₹ 366 Crs] over the last 12 months, which makes him the 52nd highest-paid celebrity on the list.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 5, 2020
फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया है। उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दिए थे। अक्षय की दो फिल्में आने वाली हैं। वे रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी और राघव लॉरेंस की लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगे। हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल भी भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था। पिछले साल सलमान खान बाहर हो गए थे। शाहरुख 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।