image source- Social media

बिटिया ने बचपन से देखा था फ्लाइंग अफसर बनने का सपना, किसान पिता ने हल चलाकर पूरा किया ख्वाब

New Delhi: मेरठ की रहने वाली प्रियांशु के बचपन का सपना उसके पिता ने पूरा कर दिखाया।  मेरठ के गांव उपल्हैड़ा की रहने वाली प्रियांशु के किसान पिता हैं। पिता यहां जमीन पर हल चला कर बेटी के सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करते रहे और बेटी ने आसमान में अपना ठिकाना खोज लिया। पिता के मेहनत को बेटी ने बेकार नहीं जाने दिया। उसने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और पिता ने मेहनत कर पैसे कमाने में। ताकि बेटी की पढ़ाई में किसी तरह का कोई अड़चन न आए।

जब किसान पिता की ये बेटी Indian Air Force (IAF) की यूनिफार्म पहन कर अपने गांव उपल्हैड़ा पहुंची तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। गांववालों ने प्रियांशु को ओपन जीप में घुमाया। फूल माला से स्वागत किया गया।

image source- Social media

बता दें कि  प्रियांशु ने 2019 में एऩआईटी सूरत से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया। उसके बाद उन्हें हैदराबाद की एक कंपनी में जॉब मिल गई। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने एयरफोर्स में आने के सपने को नहीं भुलाया और एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए लगातार तैयारी करती रहीं।आखिरकार प्रियांशु की मेहनत रंग लाई और उनका सेलेक्शन हो गया।

एक समय था जब बेटियों को बेटों से कम आंका जाता था, समय के साथ बेटियों ने ये साबित किया कि उन्हें बस मौका मिलना चाहिए, फिर ये दिखा देंगी कि वे किसी से कम नहीं।आज वो समय आ गया है कि बेटियों की हर क्षेत्र में अपनी पहचान है।आज उन्हें बेटों से बराबरी के लिए लड़ना नहीं पड़ता बल्कि आज वो खुद इतनी सक्षम हैं कि खुद को साबित कर सकें।

प्रियांशु का कहना है कि एनसीसी की वजह से उन्होंने हमेशा फोर्स ज्वाइन करने का सपना देखा।प्रियांशु अपने पूरे परिवार में और रिश्तेदारी में पहली फ्लाइंग अफसर बनी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *