New Delhi : बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमण अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैन्स को इंस्पायर करते रहते हैं। वैसे तो वे अक्सर फिटनेस से जुड़ी पोस्ट साझा करते हैं। लेकिन शुक्रवार 12 जून को उन्होंने अपने ग्रीन हाउस यानी सब्जी वाले घर की फोटो और वीडियो शेयर किये। सोमण की मानें तो वे और उनकी पत्नी अंकिता कंवर घर में ही सब्जियां उगा रहे हैं।
सोमण ने अपनी पोस्ट में लिखा है- फाइनली एक दाढ़ी वाला किसान, जैसा अंकिता चाहती थी। खुशी वाकई खुद का न उगाने में है। लॉकडाउन के पहले एक छोटा सा ग्रीन हाउस या सब्जी वाला घर (केयर टेकर इसे यही कहता है) बनाया और अब यह ग्रीन, ग्रीन, ग्रीन और थोड़ा बहुत पर्पल, रेड और येलो भी है।
मिलिंद ने इसके साथ हैप्पीनेस, फ़ूड, वेजिटेबल्स, ग्रीन, फिटनेस, हेल्थ और लव लिटिल वाइफ को हैशटैग किया है। मिलिंद ने चार फोटो और एक वीडियो साझा किया है। इनमें वे दिखा रहे हैं कि उनके इस ग्रीन हाउस में लौकी, तोरई, बैंगन और ककड़ी जैसी सब्जियां लगी हुई हैं।
पूरे लॉकडाउन के दौरान मिलिंद ने ऐसी कई पोस्ट की, जिनमें शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अनुभव साझा किया था। मिलिंद ने लिखा था- जब मैं 16 साल का था, तब मैंने अपने स्विमिंग कोच संदीप दिवाकर से शिकायत की कि मेरा परफॉर्मेंस सफर कर रहा है, क्योंकि मैं ट्रेनिंग कैंप में अपनी दिनचर्या और जिंदगी से ऊब चुका हूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मैं ऊब चुका हूं तो यह मेरी च्वॉइस है। यह बहुत महत्वपूर्ण सीख है, जो मैंने सीखी कि मेरे पास हर चीज की च्वॉइस है। खुश रहना है या नहीं? मदद करना है या नहीं? प्रोडक्टिव होना है या नहीं? हम अपनी सभी तरह की अपनी च्वॉइस ले सकते हैं। अपने लिये सही चीज सिलेक्ट करना हमारे ही हाथ में है।
अंत में मिलिंद ने बताया- बोरियत सबसे आम बीमारी है, जो हर इंसान को प्रभावित करती है। यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकार की जड़ है। इसलिए मैंने सीखा: ऊबना है या नहीं? यह एक च्वॉइस है।