New Delhi : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के CM पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले अजीत पवार ने भी डिप्टी सीएम पद से अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया।
इस्तीफा देने से पहले देवेंद्र ने शिवसेना पर धोखे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोगों ने BJP शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने गठबंधन को तोड़ दिया। हमने ढाई ढाई साल सीएम पद का कोई वादा नहीं किया।
राज्य में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। अजित पवार भी हमारे साथ हैं। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे पूरे 5 साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि आज शाम तीनों दलों की बैठक है और इस बैठक में उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
संजय राउत ने कहा कि विधायक दल की बैठक में उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वह 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे। जहां तक सरकार के गिरने की बात है तो उसको जाना ही था और यह आज चली गई।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिए जाने के बाद मुंबई में काफी राजनीतिक हलचल दिखाई दी और दोपहर होते-होते करीब ढाई बजे अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आई।
Latest posts by Live India (see all)
- बकरी और मुर्गी चोरी के केस में आज़म खान को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक - December 5, 2019
- राहुल गांधी बोले-BJP ने मेरे खिलाफ देश भर में मामले दर्ज करवाए लेकिन ये मेरे लिए तमगे की तरह - December 5, 2019
- प्याज की कीमतों को लेकर संसद में बैठक, अमित शाह ने की अध्यक्षता - December 5, 2019