New Delhi : बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा ने अपने एक बेहतरीन करियर को गलत हरकतों का शिकार बन जाने दिया। अपनी नौकरानी के केस में शाइनी जब जेल भेजे गये तब उनका करियर अच्छे मुकाम पर था। क्रिटिक भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे और दर्शकों का प्यार भी मिल रहा था। ऐसे में उन्होंने नौकरानी केस में अपना करियर खराब कर लिया। कहते हैं कि वे शराब के नशे में थे लेकिन ऐसा लगता है कि वे शराब से ज्यादा अपनी सफलता के नशे में थे। वे अपनी सफलता के नशे को संभाल नहीं सके।
Romantic drama film – Woh lamhe
.
.
.#KanganaRanaut #movie #bollywood #ShineyAhuja #Wohlamhe pic.twitter.com/6oUAvI1qhg— B4U PLUS (@theb4uplus) March 11, 2020
लेकिन शाइनी आहूजा अकेले नहीं हैं जिन्होंने अपने करियर को लात मारी और अर्श से फर्श पर आ गिरे। शाइनी आहूजा को आखिरी बार फिल्म वेलकम बैक में देखा गया था, जो 2015 में रिलीज हुई थी। अब वे कहां हैं किसी को पता नहीं। बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के ऊपर भी इस तरह के आरोप लगे। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक फ्लाइट अटेंडेंट ने अभिजीत पर आरोप लगाते हुए कहा -20 साल पहले कोलकता के एक पब में उन्होंने उसे किस कर लिया था और उनका बायां कान नोंच लिया था। मामले में सफाई देते हुए अभिजीत ने कहा – मैं तो उस वक्त पैदा भी नहीं हुआ था। मैं अपनी पूरी जिंदगी में किसी पब में नहीं गया हूं। आपने कभी मुझे फिल्मी या पेज 3 पार्टी में नहीं देखा होगा। मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वैसे ये पहला मौका नहीं जब अभिजीत पर इस तरह के आरोप लगे।
भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता मधुर भंडारकर पर भी आरोप लग चुका है। मॉडल प्रीति जैन ने मधुर भंडारकर पर आरोप लगाये थे। उन पर लागे आरोप काफी समय तक न्यूज चैनल्स पर सनसनी रही। आरोप था – उन्हें लीड हीरोइन बनाने का झांसा देने और झूठे प्यार का। लेकिन आरोप कोर्ट में नहीं टिके। मधुर भंडारकर कोर्ट से बाइज्जत बरी हुये लेकिन इस एक आरोप से उनके करियर पर बहुत असर पड़ा।
#PreetiJain, model who accused #MadhurBhandarkar of rape, convicted for conspiracy to kill him https://t.co/yWkpuAt4Z4 pic.twitter.com/PQF9s6ePD4
— Firstpost (@firstpost) April 28, 2017
‘सुन रहा है ना तू रो रहा हूं मैं’ गाने से सिंगिंग सेंसेशन बने अंकित तिवारी भी इस लिस्ट में शामिल होने से नहीं बच पाये। अपनी आवाज का जादू सभी पर चलाने वाले अंकित पर मामला तक दर्ज हो चुका है। एक महिला ने अंकित पर आरोप लगाया था जिसके चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला ने आरोप लगाया था – वे एक साल से कह रहे थे कि शादी करूंगा और संबंध बना रहे थे।
इस लिस्ट में आखिरी नाम दिबाकर बैनर्जी का है। निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर भी आरोप लगा जिससे उनका नाम चर्चा में खूब रहा। दरअसल दिबाकर पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने आरोप लगाया था। पायल ने आरोप लगाते हुए बताया था – वे देर रात मेरे घर आये और कहा उन्हें वजन घटाने की जरूरत है। उन्होंने कपड़े उतारने की कोशिश की। मामला दब गया।
टेलीविजन स्टार अमन वर्मा भी इस आरोपों के मामले से बच नहीं पाये। अमन एक टीवी और बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन पर लगे आरोप के चलते उनका करियर भी डगमगा गया। दरअसल अमन वर्मा एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिये पकड़े गये थे। स्टिंग ऑपरेशन में वह एक लड़की को एक्ट्रेस बनाने के बदले उससे गलत संबंध बनाने का प्रस्ताव रख चुके हैं जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में छाये हुये भी थे।
‘Aashiqui 2′ singer Ankit Tiwari arrested for allegedly raping a friend pic.twitter.com/Tpb7DvsAc0
— @zoomtv (@ZoomTV) May 8, 2014
टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें से एक हैं विशाल ठक्कर जो कि टेलीविज़न के बेहतरीन एक्टर हैं। दरअसल विशाल ठक्कर पर टीवी की ही एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था। जिस एक्ट्रेस ने यह आरोप लगाया था उसका कहना था – विशाल ने उस दौरान उसके साथ बहुत गलत किया जब वह अपनी दोस्त के घर रुकी हुई थीं।