कभी मिली थी 35 रुपये सैलरी, अब एक फ़िल्म को डायरेक्ट करने के लेते हैं 15 करोड़

New Delhi : Rohit Shetty फेमस स्टंटमैन और विलेन MB Shetty के बेटे हैं। पिता के गुजरने के बाद रोहित को बचपन में काफीसंघर्ष करना पड़ा। वे कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके। फैमिली को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। क्योंकि उनकेपास सीमित पैसा था।

35 रुपए थी रोहित शेट्टी की पहली कमाई : संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए रोहित ने एक इंटरव्यू में कहाजब मैंने काम शुरू कियातब घर चलाने के लिए पैसे कमाना चाहता था। कॉलेज छोड़ दिया, क्योंकि मैं जानता था कि किताबों और कपड़ो के लिए पैसे कहां सेआएंगे। मुझे पता नहीं था कि ये सब कौन देगा। इसलिए मैंने काम करना और पैसे कमाना शुरू कर दिया। याद है मेरी पहली कमाई 35 रुपए थी।

रोहित आगे कहते हैंमैं भाग्यशाली बच्चा हूं ऐसा मेरी बड़ी बहनें कहती हैं। ऐसी लाइफ मिलना दुर्लभ है। ऐसा नहीं कह रहा कि मैं महानहूं। मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं सिर्फ इसलिए ही मुझे दर्शक प्यार नहीं करते। मैं आज तक नहीं समझ पाया कि लोग मुझे क्योंपसंद करते हैं। यह जादू की तरह है। मुझे फैंस और मीडिया से बहुत प्यार मिला है।

अब रोहित एक फ़िल्म डायरेक्ट करने के 15 करोड़ रुपये लेते हैं और देश के सबसे हिट डायरेक्टरों में गिने जाते हैं। बॉलीवुड में एक्शनऔर कॉमेडी को स्क्रीन पर एकसाथ दिखाने में माहिर रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहनतकरनी पड़ी थी। उन्होंने बताया था कि वे 1995 में आई फिल्महकीकतकी एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों को प्रेस किया करते थे। वे एकसमय काजोल के स्पॉटब्वॉय भी रह चुके हैं।

रोहित ने 17 साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मफूल और कांटेसे अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 30 साल की उम्रमें पहली फिल्मजमीन‘(2003) डायरेक्ट की, जो खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उनके साथ कोई काम तक करने को तैयार नहींथा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ऐसे में अजय देवगन ने उनका साथ दिया और आज रोहित जो फिल्म बनाते हैं, वह 100 करोड़ केक्लब में आसानी से पहुंच जाती है। रोहित ने 2006 में फिल्मगोलमालः फन अनलिमिटेडबनाई। अब तकगोलमालसीरीज की 4 फिल्में बन चुकी हैं और चारों ही बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रहीं।रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ 10 फिल्में बनाई है। रोहित नेअजय के साथफूल और कांटे‘, ज़मीन, ‘गोलमाल‘, ‘संडे‘, ‘गोलमाल रिटर्न‘, ‘ऑल बेस्टः फन बिगिन्स‘, ‘गोलमाल 3′, ‘सिंघम‘, ‘बोलबच्चन‘, ‘सिंघम रिटर्न‘, ‘गोलमाल अगेनजैसी फिल्में बनाई है। रोहित की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में भी अजय देवगन नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *