New Delhi : World Cup के दूसरे सेमीफइनल में मेजबान England ने Australia को 8 विकेट से हराकर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस प्रकार इंग्लैंड चौथी बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है। अब इंग्लैंड का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होगा। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 224 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने मात्र 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज Jason Roy ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 65 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की सहायता से 85 रन बनाए। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ता’बड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 ओवर में ही 124 रन जोड़ डाले और इंग्लैंड के जीत की नींव रख दी। आज ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका।
ENGLAND ARE THROUGH TO THE WORLD CUP FINAL! #CWC19 pic.twitter.com/TAbBOODhjM
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 11, 2019
बर्मिंघम के एजबॉस्टन ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Aaron Finch ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो दूसरे ही ओवर में गलत साबित हो गया। जब कप्तान फिंच शून्य रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 2 और विकेट जल्दी गिर गए और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 14 रन हो गया। फिर स्टीव स्मिथ और एलेक्स केरी ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 103 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
लेकिन केरी भी 46 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर कैचआउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटों का पतझड़ लग गया। लेकिन स्मिथ ने पारी को एक तरफ से संभाले रखा। उन्होंने 119 गेंदों पर 6 चौके की सहायता से 85 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 49 ओवर में पूरे विकेट के नुकसान पर 223 रनों तक पहुँचाया। स्मिथ को अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बढ़िया साथ मिला। स्टार्क ने 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और स्मिथ के साथ 51 रनों की साझेदारी की।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए।
Live India
सिर्फ और सिर्फ, जनता के समक्ष।।
Latest posts by Live India (see all)
- उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ - November 28, 2019
- कुलदीप यादव को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके दें कोच शास्त्री और कप्तान कोहली – संजय बांगर - November 28, 2019
- कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए – गौतम गंभीर - November 28, 2019