अनंतनाग-कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ढेर

New Delhi : कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को मार गिराया है। कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इलाके में दो आतंकवादी मारे गये हैं। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने ने कहा – हमें पिछले 10-15 दिन में कई सफलता मिली हैं, 15 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गये। ये सब हो सका क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा बलों के बीच सहयोग और समन्वय रहा। ज्यादातर ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर आधारित थे।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में किये गये ऑपरेशन में कोई क्षति नहीं हुई। मारे गये दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। गोला बारूद के साथ 2 पिस्तौल और 3 ग्रेनेड बरामद हुए। ऑपरेशन पूरा हुआ। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह से जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ के बीच बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि दो से तीन आतंकी इस इलाके में छिपे हैं। इस जानकारी के बाद पूरा ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से खबर मिली थी कि कुलगाम के निपोरा में आतंकवादी छिपे हुये हैं। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से गोली चलाई गई तो जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। पिछले एक सप्ताह में शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ थी। पिछली दो मुठभेड़ में सेना ने 9 आतंकियों को मार गिराया था। ये 9 आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य बताये जा रहे हैं। इनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के आतंकी थे। पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गये जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का नया दौर शुरू करने की फिराक में है।

उधर, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमा पार से फायरिंग कर रहा है और गोले दाग रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, बारामूला और रजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया और मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को LoC से सटे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर, कस्बा और किरनी सेक्टर में कई बार गोलाबारी की है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *