New Delhi : फल बेचनेवाले फूल मियां के घर ईद की रौनक लौट आई है। फूल मियां दो दिनों से हताश और परेशान थे। ईद से ठीक पहले उनकी रेहड़ी से 30 हजार रुपये के आम लोगों ने लूट लिये थे। उनके घर में रोने का माहौल बना था। लेकिन दिल्ली का यह किस्सा जैसे ही आम हुआ पूरे समाज का जमीर जागा। लोगों ने उनकी मदद करनी शुरू की। और 24 घंटे में ही उनके पास 8 लाख रुपये से ज्यादा की मदद पहुंच गई। और अब उनको समाज की यह ईदी ताउम्र याद रहेगी।
Few people had dispute there, so I moved my cart to another place.When I came back,I saw that crates which I left there were empty.Some people have extended financial help to me. It's not that humanity doesn't exist: Phool Mia,fruit seller whose carts were looted (23/05) #Delhi pic.twitter.com/rRYoiWAQMl
— ANI (@ANI) May 23, 2020
जगतपुरी के चंद्र नगर मोड़ पर 30 हजार रुपये के आम लुटने के बाद हताश हो गये फल विक्रेता फूल मियां उर्फ छोटे के चेहरे पर अब रौनक आ गई है। लूट का विडियो वायरल होने के बाद मीडिया में खबर छपी तो देश भर से कई लोग उनकी मदद के लिये आगे आये। अब तक 8 लाख रुपये से ज्यादा रकम मददगारों ने उन तक पहुंचा दी है। मीडिया और लोगों का शुक्रिया करते हुए वह कहते हैं कि अब मैं ईद का जश्न मना सकूंगा।
पटपड़गंज रोड पर चंद्र नगर स्थित हैपी इंग्लिश स्कूल के सामने वह कई साल से रेहड़ी लगाकर फल बेचने का काम करते हैं। परिवार समेत जगतपुरी में ही रहते हैं। बुधवार सुबह स्कूल के सामने दो गुटों की लड़ाई चल रही थी। एक ग्रुप के धमकाने पर वह ठेली लेकर आगे गये तो पीछे से आम से भरे कैरेट भीड़ ने लूट लिये। वायरल विडियो में दिख रहा है कि लोग स्कूटर और गाड़ियां रोककर आम लूट रहे हैं। इससे सड़क पर जाम भी लग गया था। उनका दावा था कि उनको इससे 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ था।
Delhi crowd looted mangoes from street vendor.
Itni free ki khane ki aadat lag gayi ki insaniyat bhool gaye? Shame on such people. Disgusting!
pic.twitter.com/r299VOXSyv— BALA (@erbmjha) May 22, 2020
यह विडियो वायरल हो गया। मीडिया में इसे लेकर खबरें छपी तो लोग उनकी मदद के लिए आगे आये। देश भर से उनकी मदद के लिए हजारों हाथ बढ़े। वह 30 हजार रुपये के नुकसान से परेशान थे, लेकिन अब लोगों की मदद से उनके खाते में आठ लाख रुपये से ज्यादा की रकम पहुंच गई है। छोटे कहते हैं कि मीडिया ने मेरा दर्द बयां किया, जिससे देशभर के लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी वजह से मेरी ईद अच्छी मनने जा रही है।