ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे अरिवंद ​केजरीवाल, तीन दिन के लिए जा सकते हैं गोवा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की ओर से चौथे समन मिलने के बाद भी आज पेश होने की संभावना नहीं है। वह आज 3 दिवसीय गोवा दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं। पिछले सप्ताह ही ईडी ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी कर 18 जनवरी को पेश होने को कहा था। दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को जायजा लेने के लिए गोवा रवाना होंगे।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 11 जनवरी को गोवा जाना था। दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस लेकर बैठकों के चलते उन्होंने गोवा दौरा रद्द कर दिया था। इससे पहले ईडी की ओर से सीएम केजरीवार को तीन बार नोटिस भेजा जा चुका है। उन्हें 2 नवंबर, 22 दिसबंर और 3 जनवरी को समन जारी किया था। वह तीनों ही बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

2 नवंबर को वह मध्य प्रदेश दौरे पर चले गए। वहीं 22 दिसंबर को वह मेडिटेशन रिट्रीट के लिए पंजाब में थे। 3 जनवरी को सीएम केजरीवाल गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के साथ-साथ दिल्ली में तीन सीटों के लिए चल रहे राज्यसभा चुनावों का हवाला देते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

अरविंद केजरीवाल की ओर से पिछले दिनों ईडी को एक पत्र लिखा था। ईडी को लिखे पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एजेंसी से प्रश्नावली मांगी है और उन्हें भेजे गए समन की मंशा पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि 19 जनवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं और उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम के तौर पर हिस्सा भी लेना है। आप ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मंशा से ईडी के दफ्तर बुलाया जा रहा है।

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *