New Delhi : लंदन से अपने बेटे के लौटने की सूचना स्वास्थ्य अधिकारियों को नहीं देने के लिए एक DSP S.M Ali पर मामला दर्जकिया गया है. उनके बेटे पर भी मामला दर्ज हुआ है जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि डीएसपी एस एम अली अधिकारियों को अपने बेटे के लौटने के बारे में सूचित नहीं किया, जो नियमों केमुताबिक अनिवार्य है. पिता–पुत्र कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। यही नहीं दोनों ने मस्जिद जाकर जुमे की नमाज़ भी अता की और इसके बाद उन्हें Quarantine में भेजा जा सका. अलीफिलहाल कोठागुडेम शहर में SDPO के पद पर कार्यरत हैं.
केन्द्र सरकार ने सोमवार रात बाहर से आने वाले यात्रियों को सभी 107 आव्रजन जांच केन्द्रों पर ही रोकने का फैसला किया है. इनमेंहवाई अड्डों और बंदरगाहों पर मौजूद आव्रजन जांच केन्द्र शामिल हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सूचना में कहा कि यह फैसलाकोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लिया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है, ‘इस अधिसूचना के जरिये कोविड-19 के मद्देनजर सभी 107 आव्रजन जांच केन्द्रों पर यात्रियों को रोकने केकेन्द्र सरकार के आदेश के बारे में सूचित किया जाता है. इनमें सभी हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों, भूमि बंदरगाहों, रेल बंदरगाहों और नदीबंदरगाहों के आव्रजन जांच केन्द्र शामिल हैं.’