New Delhi : भारत सरकार द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स को प्रतिबंधित किये जाने को लेकर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है – इससे हम काफी चिंतित हैं। मामले की और जानकारी ले रहे हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा- ऐप के बैन होने पर चीन काफी चिंतित है। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि चीनी सरकार हमेशा चीनी व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिये कहती है। भारत सरकार के पास चीनी निवेशकों सहित अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बनाये रखने की ज़िम्मेदारी है।
We want to stress that Chinese Govt always asks Chinese businesses to abide by international & local laws-regulations. Indian Govt has a responsibility to uphold the legal rights of international investors including Chinese ones: Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry spokesperson https://t.co/2Q668cSstA pic.twitter.com/MfcKm7ZiLV
— ANI (@ANI) June 30, 2020
भारत सरकार ने सोमवार शाम को टिकटॉक, हेलो, वी-चैट समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने कहा था – ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा – उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं।
इसके बाद टिकटॉक ने मंगलवार सुबह एक बयान जारी किया। टिकटॉक ने कहा – उसने चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ यूजर्स का डाटा शेयर नहीं किया है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी। टिकटॉक ने कहा- हमें जवाब देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों के साथ मिलने के लिये आमंत्रित किया गया है। टिकटॉक भारतीय कानून के तहत सभी डाटा गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करता है।
भारत सरकार ने चीनी ऐप्स को ऐसे समय बैन किया है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर विवाद जारी है। तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच में कई स्तरों की बैठकें और बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल सका है।