New Delhi : कई रिपोर्ट्स में चीन की सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक समुदायों पर टॉर्चर की बात सामने आने के बाद अब बीजिंग ऐसे शोधकर्ताओं और थिंक टैंक्सर्स के खिलाफ मुकदमा चलाने पर विचार कर रहा है, जो इन खुलासों के पीछे हैं। ग्लोबाल टाइम्स ने यह खबर छापी है कि जर्मनी के शोधकर्ता एड्रियन जेन्ज और एक ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के थिंक टैंक को चीन के खिलाफ गलत सूचना फैलाने को लेकर मुकदमा चलाया जायेगा।
China is considering suing @ASPI_org, a high-profile anti-China think tank funded by military contractors and govt agencies including Australian Department of Defense, and rumor-mongering researcher @AdrianZenz for libel: source https://t.co/9D9Gj8diCY pic.twitter.com/JIvCL8LwbK
— Global Times (@globaltimesnews) July 9, 2020
"I would like to remind Mr. Pompeo that discrediting China-Africa cooperation and slandering China-Africa relations will not 'make America great again,' and such efforts will not succeed," FM spokesperson Zhao Lijian said in response to #Pompeo's remarks. https://t.co/5cRr8ceVyQ pic.twitter.com/s43aaol2Qv
— Global Times (@globaltimesnews) July 10, 2020
हाल में जेन्ज ने अपने रिसर्च में यह खुलासा किया था – शिनजिंयाग में अल्पसंख्यक समुदाय की जन्म दर में अचानक आई गिरावट इस बात के संकेत हैं कि जन्म दर को नियंत्रित करने के लिये रणनीति चलाई जा रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उईगर्स समुदाय के खिलाफ कड़ी फैमिली प्लानिंग की आलोचना करते हुये कहा था- शिनजियांग में अल्पसंख्यकों के निरंतर दमन से यह जाहिर होता है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) को मानव जीवन और मानव अधिकार का कोई सम्मान नहीं है।
उन्होंने ट्वीट करते हुये कहा- यूनाइटेड स्टेट्स उईगर और अन्य अल्पसंख्यक महिलाओं पर जबरन जनसंख्या नियंत्रण के इस्तेमाल की आलोचना करता है और अपने दमन अभियान को रोकने के लिये चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी से आह्वान करता है। आज हम कैसा कार्य करते हैं उसका इतिहास न्याय करेगा।
China considers suing rumor-mongering researchers and think tanks for libel – Global Times https://t.co/BqJ0hDd7X0
— Angus M Robinson (@angusmrobinson) July 10, 2020
पोम्पियो ने कहा- जर्मन शोधकर्ता एड्रियन जेनज के चौंकाने वाले खुलासे दुखद रूप से चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के उस दमन को दर्शाता है जिससे पता चलता है कि मानव जीवन की पवित्रता और बुनियादी मानव गरिमा का उसे कोई आदर नहीं है। हम चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी से यह कहते हैं कि वे फौरन इन खौफनाक चीजों को बंद करे और हम सभी देशों से अपील करते हैं कि वे इन अपमानजनक चीजों के खात्मे के लिए यूनाइटेड स्टेट्स की मांग के साथ आयें।