New Delhi : लॉकडाउन के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 4.45 बजे पुणे के लिये सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई। राज्यों की गाइडलाइंस के हिसाब से सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्कैनिंग हुई। एयरहोस्टेज फ्लाइट में पीपीई किट पहने दिखीं। यात्री भी फेस शील्ड में नजर आये। ठीक 2 महीने बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हवाई सफर दोबारा शुरू हो गया है। ऐसे में दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सुबह विस्तारा की फ्लाइट 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।
Tamil Nadu: Passengers at Chennai international airport observe social distancing.
The number of incoming passenger commercial flights to Chennai is restricted to 25 per day. pic.twitter.com/MK1dECbfS2
— ANI (@ANI) May 25, 2020
फ्लाइट के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। साथ ही एयरलाइन की तरह से सभी को फेस मास्क उपलब्ध कराए गए। साथ ही फ्लाइट अटेंडेंट पीपीई किट पहने दिखाई पड़े। डॉमेस्टिक एयरलाइंस के शुरू होने के बाद सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों की लाइन देखी गई। दिल्ली एयरपोर्ट से चली फ्लाइट जब पुणे पहुंची तो एक यात्री ने कहा कि मैं यात्रा से पहले काफी नर्वस महसूस कर रही थी। लेकिन सभी यात्री सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा- अभी कुछ ही यात्री विमान से सफर कर रहे हैं।
Chhattisgarh: Passengers arrive at Swami Vivekananda Airport in Raipur to board their respective flights, as domestic flight operations resume from today. Luggage of passengers also being disinfected at the airport. #COVID19 pic.twitter.com/MquLLGuCkv
— ANI (@ANI) May 25, 2020
तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर भी विमानों की सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की लाइन लगी हुई देखी गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया। चेन्नई में दिनभर में सिर्फ 25 विमानों को ही आने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा मुंबई में भी सिर्फ 25 विमान ही एक दिन में सफर कर सकेंगे।
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी संक्रमण की रोकथाम और कम से कम संपर्क में आने के लिए अलग-अलग प्रवेश गेट पर 24 स्कैन एंड फ्लाई मशीन लगाई गई हैं। इनसे आप अपने ई बोर्डिंग पास को स्कैन कर बोर्डिंग पास की स्लिप पा सकते हैं। मोबाइल से स्कैन कर भी यह स्लिप मिल सकेगी। इसके अलावा काउंटर पर भी बैगेज ड्राप की सुविधा है। जहां एसएमएस से भी बैगेज टैग दिया जाएगा। सामाजिक दूरी के नियम बताने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं।
Passengers of an Air India Bengaluru-Hyderabad flight say their flight has been cancelled, without prior notice from the airline. They say,"Only when our boarding passes were scanned at the airport entry we were told that boarding has been cancelled.We don't know what to do now." pic.twitter.com/NNbr4Jh0pK
— ANI (@ANI) May 25, 2020
इससे पहले केंद्र ने हवाईयात्रियों को क्वारंटाइन किए जाने के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर कहा कि राज्य यात्रियों को क्वारंटाइन करने के नियम खुद तय कर सकते हैं। मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों, ट्रेन और बस यात्रा के लिए क्वारंटाइन गाइडलाइन जारी कर राज्यों और हवाई यात्रियों की मुश्किलें काफी हद तक दूर कर दीं। इसमें कहा गया है कि यात्रा की समाप्ति पर अगर यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तभी उन्हें क्वारंटाइन किया जाए। लेकिन राज्य चाहें तो इसमें बदलाव कर स्वयं निर्णय ले सकते हैं किन्हें क्वारंटाइन करना है, किन्हें नहीं या फिर सभी यात्रियों को क्वारंटाइन करना है। राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से क्वारंटाइन और आइसोलेशन के प्रोटोकाल तय कर सकती है।