New Delhi : कांग्रेस के सीनियर पालटिशियन Digvijay Singh बेंगलुरु के Ramda Hotel के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वह आजसुबह–सुबह ही बेंगलुरु पहुंचे। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK Shivkumar ने उनकी अगवानी की। दोनों नेता रामदा होटल गए, लेकिनपुलिस ने उन्हें होटल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। Digvijay इससे नाराज होकर बाहर ही धरने पर बैठ गए। अभी मध्य प्रदेश के21 कांग्रेसी विधायक रामदा होटल में ठहरे हुए हैं।
Bengaluru: Congress leader Digvijaya Singh sits on dharna near Ramada hotel, allegedly after he was not allowed by police to visit it. 21 Madhya Pradesh Congress MLAs are lodged at the hotel. https://t.co/VSkp7iL5ZW pic.twitter.com/wyPcfvci3f
— ANI (@ANI) March 18, 2020
दरअसल, मध्य प्रदेश की Kamalnath सरकार पर आए खतरे को लेकर राज्य में सियासी घमासान चरम पर है। राज्य की मौजूदाकांग्रेस सरकार विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए राज्यपाल लालजी टंडन की ओर से तय 16 तारीख की मियाद को कोरोनावायरस के बहाने नजरअंदाज कर दिया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है जिस पर आज साढ़े दस बजे सुनवाई शुरू होनी है।
Karnataka: Madhya Pradesh Congress leader Digvijaya Singh arrived in Bengaluru, early morning today. He was received by Congress state president DK Shivakumar. 21 MP Congress MLAs are currently lodged at Ramada hotel in the city. pic.twitter.com/rszii2blVr
— ANI (@ANI) March 18, 2020
ध्यान रहे कि कांग्रेस के 21 विधायकों की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। बेंगलुरु के रामदाहोटल में ठहरे इन विधायकों में कुछ ने वीडियो मेसेज जारी कर कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान किया है। इस बीच विधानसभा अध्यक्षनर्मदा प्रसाद प्रजापति और राज्यपाल लालजी टंडन के बीच लेटर वॉर भी छिड़ गया है। पहले स्पीकर ने गवर्नर को चिट्ठी लिखकर इनविधायकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिरी की तो जवाबी में गवर्नर ने तंज भरा पत्र लिख दिया।