New Delhi : इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर Kedar Jadhav ने गुरुवार को पूर्व कप्तान Mahendra singh dhoni की जमकर तारीफ की। जाधव ने बताया कि धौनी ने उनको पूरे करियर में हमेशा ही समर्थन दिया और भारत की तरफ से काफी वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जाधव को टीम से बाहर कर दिया गया।
नये chief selector के आने के बाद जाधव को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से बाहर रखा गया। ऐसा माना जा रहा है यह जाधव के करियर का अंत है और वो दोबारा भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। विश्व कप समेत इस खिलाड़ी ने भारत की तरफ 73 वनडे मैच खेला। केदार जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम लाइव पर कहा – जब मैं बड़ा हो रहा था तो सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे जैसा कि किसी भी क्रिकेटर का होता है। मुझे इस बात का अफसोस है कि उनके साथ खेलने का मौका नहीं मिल पाया। वैसे फेवरेट क्रिकेटर की बात करें तो वो धौनी ही होंगे।
साल 2014 में डेब्यू करने वाले जाधव ने कहा – जब मैं माही भाई से मिला, मुझे लगता है वो भारत के कप्तान थे और वह काफी सख्त हुआ करते थे। उनसे मिलने के बाद जहां तक फेवरेट क्रिकेटर की बात है तो मैंने किसी और खिलाड़ी की तस्वीर भी नहीं देखी। मैं तो शायद 8 या 10 वनडे मैच ही खेल पाता लेकिन माही भाई ने मुझे काफी समर्थन दिया और वो मेरे लिए हमेशा ही सबकुछ शांत करने वाले रहे। जब मैंने उन्हें देखता हूं मुझे आत्मविश्वास मिलता है और जब आपको यह अपने कप्तान से मिलता है तो इससे काफी मदद मिलती है।