New Delhi : मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ही अपने बीमार होने की खबर लोगों को दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। शनिवार देर शाम से अमिताभ बच्चन के नानावती अस्पताल में एडमिट होने की खबर है। उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई और उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया। अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजेटिव पाया गया है।
Amit , get well soon. I am sure of my courageous younger brother……he will soon be fit and fine in a day or two …Jaya, don’t worry…every thing will be fine my brave baby….Look after yourself and everyone at home…..Love you all……take care 👋. 🙏🙏🙏🙏🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 12, 2020
Amit ji has tested positive & has been admitted to Nanavati hospital. I pray for his well being & I’m sure that with all our collective prayers, he will come out of this safely🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 12, 2020
अमिताभ के साथ सबसे अच्छी जोड़ी बनाने वाले धर्मेंद्र ने अपने फार्म हॉउस से ट्वीट करके अमिताभ को हौसला दिया। उन्होंने लिखा – अमित, जल्दी ठीक हो जाओगे। अमिताभ के साथ नास्तिक, सत्ते पर सत्ता, नसीब समेत कई सुपरहिट देने वाली हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी, और मुझे विश्वास है कि हम सबकी दुआओं से आप सुरक्षित लौट आओगे।
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
बहरहाल अमिताभ और अभिषेक दोनों के स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर आई है। दोनों का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। अभिषेक बच्चन में कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं। दोनों की तबीयत स्थिर बनी हुई है। पहले टेस्ट में दोनों को हल्के लक्षण आये हैं। उन दोनों को हल्का बुखार था। इसके बाद टेस्ट कराया गया। अभी अब दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया है और आज दूसरे टेस्ट का रिजल्ट आ जायेगा।
Dear Amitabh ji, I join the whole Nation in wishing you a quick recovery!
After all, you are the idol of millions in this country, an iconic superstar!
We will all take good care of you. Best wishes for a speedy recovery!@SrBachchan @juniorbachchan #AmitabhBachchan #COVID https://t.co/NHeY7e2mjC pic.twitter.com/CsVKlvCJeG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 11, 2020
दो दिन पहले ही अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज ब्रीद रीलीज हुई है। लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। पूरे देश में महानायक के लिये दुआयें हो रही हैं। एक्टर्स, खिलाड़ी, फैन्स, कलीग्स, राजनेता सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, बोमन इरानी, परेश रावल, अनुपम खेर, परीणिता चोपड़ा, रवीना टंडन, क्रिकेटर सुरेश रैना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सारे बड़े लोग उनकी स्वास्थ्य की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें शुभकामनायें दी हैं।
Sir, we wish you a speedy recovery. The power of a billion prayers is with you. https://t.co/vxlSowqvnh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2020
पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। अमिताभ ने ट्वीट करके बताया- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट करायें।