New Delhi : Hariyana के Deputy CM Dushyan Chautal ने मंगलवार को एक वृद्धा को अपनी गाड़ी में बैठाकर चंडीगढ़ घुमाया। हुआ यूं कि झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव की एक वृद्धा सुबह चौटाला के चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित आवास पर ठीक उस समय पहुंची, जब दुष्यंत अपनी गाड़ी से काफिले के साथ ऑफिस के लिए निकल रहे थे। दुष्यंत ने गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतर गए।
Old lady in deputy cm car
दुष्यंत चौटाला ने वृद्धा से कुशलक्षेम जानने के बाद चंडीगढ़ आने का कारण पूछा। महिला ने बताया कि वह अपने पोते की शादी का निमंत्रण उन्हें देने आई है। दुष्यंत उन्हें कोठी में ले गए और चाय पिलाई। निमंत्रण लिया और शादी समारोह में शामिल होने का वादा कर पूछा, ‘कभी चंडीगढ़ घूमी कि नहीं?’वृद्धा ने हंसकर कहा- ‘बेटा, मन्नै कौन चंडीगढ़ दिखाव था?’ यह सुनते ही दुष्यंत ने वृद्धा को सरकारी गाड़ी में बैठाया, उन्हें चंडीगढ़ की सैर करवाई और चंडीगढ़ के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्हें सरकारी कार्यालय ले गए।