New Delhi : एनसीबी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है। उनसे ब्यूरो के पांच अफसर पूछताछ कर रहे हैं। उनके दो फोन की क्लोनिंग और जांच की जायेगी। दीपिका तय समय से 10 मिनट पहले ही एनसीबी की ऑफिस पहुंच गईं। इस मामले में श्रद्धा कपूर भी एनसीबी ऑफिस पहुंच गई हैं और सारा अली खान भी पहुंचनेवाली हैं। इन तीनों एक्ट्रेस को एकसाथ बिठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। तीनों के व्हाट्स ऐप चैट क्वैन मैनेजमेंट कंपनी की जया साहा के साथ है। तीनों अलग-अलग समय पर जया साहा से माल मांगती थीं। इस मामले में शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने जया शाहा से चैट की बात कबूली थी और कहा था कि वे सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के लिये माल मंगवाती थीं और रखती थीं।
#ShraddhaKapoor arrives for questioning at the NCB office. pic.twitter.com/xBrqBhyAPe
— Filmfare (@filmfare) September 26, 2020
#DeepikaPadukone snapped arriving at the NCB office today. pic.twitter.com/wE3btZDltK
— Filmfare (@filmfare) September 26, 2020
Kangana Ranaut had lashed out at #DeepikaPadukone over the use of drugs in Bollywood. She mocked Deepika’s depression awareness campaign and said that it is likely a consequence of drug abuse. Watch the video to see Deepika's battle with depression.#NewsMo #Vertical #RE pic.twitter.com/tdcZnO4cou
— IndiaToday (@IndiaToday) September 24, 2020
इधर इस मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक अफसर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और मूवी माफिया करन जौहर ने शनिवार की रात एक स्टेटमेंट नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है कि अनुभव चोपड़ा और क्षितिज से उनकी कोई व्यक्तिगत नजदीकी नहीं है। अनुभव सिर्फ दो बार तीन-चार महीने के लिये प्रोजेक्ट बेस्ड काम के लिये धर्मा प्रोडक्शन से 2011-12 में जुडे़ थे। इसी तरह क्षितिज प्रसाद धर्मा प्रोडक्शन के साथ प्रोजेक्ट बेस्ड वर्क में कान्ट्रैक्चुअल बेसिस पर नवबंर 2019 में जुड़े।
करन जौहर ने अपनी नोटिस में कहा है कि जहां तक 28 जुलाई 2019 की मेरी पार्टी का सवाल है तो उस पर मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं उस पार्टी में कुछ भी गलत नहीं हुआ था। न तो मैं कंज्यूम करता हूं न इस तरह की चीजों को तवज्जो देता हूं। मुझे लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर मेरी इमेज खराब कर रहे हैं। कुछ न्यूज पेपर, टीवी चैनल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मेरी इमेज को खराब किया जा रहा है। अगर यह सब नहीं रुका तो मुझे इसे रोकने के लिये कानूनी रास्ता अख्तियार करना होगी।
— Karan Johar (@karanjohar) September 25, 2020
After #DeepikaPadukone, #ShraddhaKapoor arrives at #NCB office for questioning in drugs related probe@ShraddhaKapoor #BollywoodBubble https://t.co/ESH2U0musv
— Bollywood Bubble (@bollybubble) September 26, 2020
वैसे, करन जौहर की पार्टी की एनसीबी में कंप्लेन करनेवाले शिरोमणि अकाली दल के नेता सिरसा ने कहा है कि एनसीबी जल्द ही करन जौहर को भी समन करेगा। वे अब बच नहीं सकते हैं।