सोने की चमक चकाचौंध करने वाली : आज तक इतना महंगा नहीं हुआ सोना

New Delhi : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी का असर मंगलवार को भारत के वायदा बाजार में भी दिखा और सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तक का उछाल देखा गया। इस उछाल के साथ सोने ने वायदा बाजार में 45,724 रुपए प्रति दस ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सोने का ऑल टाइम हाई स्तर 45,361 रुपए प्रति दस ग्राम था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सुबह 9.47 बजे सोने का जून का वायदा भाव 3.15 फीसदी या 1378 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 45,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है।
तेजी का असर चांदी के वायदा भाव में भी दिखा है। एमसीएक्स में शुरुआती कारोबार में चांदी 5 फीसदी के उछाल के साथ 43,345 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। सुबह 9.57 बजे चांदी का मई का वायदा भाव 5.23 फीसदी यानी 2157 रुपए की तेजी के साथ 43380 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स में चांदी का ऑल टाइम हाई प्राइस 50,123 रुपए प्रति किलो है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में चार सप्ताह तक लगातार तेजी के बाद मंगलवार को सोना का स्पॉट प्राइस 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1675.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
कोरोनावायरस के प्रकोप से मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है, जिससे महंगी धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। निवेश के सुरक्षित साधन के रूप में सोना के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से इसके भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हाजिर बाजार बीते दो सप्ताह से बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *